website average bounce rate

अपनी प्रेग्नेंसी ये क्या कह गई आलिया भट्ट! हर कोई हुआ हैरान, पढ़े पूरी खबर …

हिंदी साइन जगत की मशहूर अद्कारा आलिया भट्ट वर्तमान में अपनी शादी को नहीं बल्कि अपनी प्रेग्नेंसी के समय को अधिक एंजॉय कर रही हैं। हालांकि प्रेगनेंसी के बावजूद वह अपने काम को लेकर भी एक्टिव हैं। आलिया अपने काम और प्रेग्नेंसी के बीच एक तालमेल बना कर चल रही है, अपनी प्रेगनेंसी को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर काफी स्टेटमेंट भी शेयर किये है जोकि जम कर वायरल हो रहें है।

Table of Contents

आलिया भट्ट उन चुनिन्दा अभिनेत्रिओं में आती है जो प्रेग्नेंसी के दौरान काम करने से परहेज नहीं करती है, वहा अपने वर्क पर पूरी फोकस हैं। आपको बता दें उन्होंने प्रेग्नेंसी की शरुआटी दिनों में भी एक एक्शन फिल्म में काम किया था,  उसके एक के बाद एक 3 फिल्मों की शूटिंग और प्रमोशन तक का काम भी एक्टिवली पूरा किया है। आलिया भट्ट काम के साथ कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहती है, और उनकी यही चीज बाकी प्रेग्नेंट महिलाओं को भी प्रेरित कर रही हैं। वहीं अगर कोई उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर ज्यादा कमेंट करता है या वह भड़क जाती हैं। अब तक आलिया ने कई बार प्रेग्नेंसी को लेकर बहुत सारे बयान दिए हैं। उन्होंने कहा कि “मैं कोई पार्सल नहीं”

जब आलिया ने प्रेग्नेंसी की खबर का खुलासा हुआ तो वह विदेश में अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं।उसके ऐसी भी खबरें आई कि आलिया को लेने रणबीर कपूर जाएंगे। इस खबर पर आलिया काफी गुस्सा हो गई थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि “मैं कोई पार्सल नहीं हूं” जो मुझे कोई लेने आएगा। वहीं आलिया ने यह भी कहा था कि आज के समय में भी ऐसी बातें की जाती हैं। किसी एक्ट्रेस के प्रेग्नेंसी को इतना बड़ा बनाया जाता है।

हल ही में आलिया भट्ट ने अपने उस स्टेटमेंट पर सफाई डी है उन्होंने कहा कि उस समय मैंने इसलिए रिएक्ट किया था क्योंकि उस कमेंट की वजह मुझे कमजोरी का अहसास करवाया गया था, मेरे अन्दर फेमिनिस्ट जग गई थी. वो भी बंदूक और चाकू के साथ। वो सिर्फ मेरे लिए नहीं था पर्सनली। आपको मेरे लिए जो कहना है वो कहो, लेकिन महिलाओं को लेकर कमेंट बर्दाश्त नहीं होता, खासकर वो महिलाएं जोकि प्रेग्नेंसी की शुरुआत से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मई हैरान हु की सिर्फ महिलाओं को लेकर ही क्यों बातकी जाती है जबकि पुरुष भी तो पिता बनते हैं ।

स्वस्थ है तो काम से परहेज क्यों ?

हाल ही में अलिया ने एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान प्रेग्नेंसी के दौरान काम को लेकर कहा था, अगर आप फिट हो, स्वस्थ हो तो रेस्ट लेने की जरूरत ही नहीं है। काम करना मुझे सुकून देता है, मेरी पैशन है। ये मेरा दिल, मेरी आत्मा को जिंदा रखता है। तो मैं तो मतलब 100 साल की उम्र तक काम करूंगी।

शादी के बाद जल्दी मां बनने पर बोली अलिया

आलिया भट्ट ने जब प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की तो तब उन्हें शादी के बाद इतनी जल्दी प्रेग्नेंट होने पर ट्रोल किया गया था। इस पर आलिया ने कहा था, एक महिला जो भी करती है उसकी खबर बना दी जाती है। फिर चाहे वह मां बने, किसी को डेट करे, क्रिकेट खेलने जाए या कुछ भी। कुछ वजहों से सारी नजरें सिर्फ महिला पर ही होती है। 

About Author

85 thoughts on “अपनी प्रेग्नेंसी ये क्या कह गई आलिया भट्ट! हर कोई हुआ हैरान, पढ़े पूरी खबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *