आज देशभर में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है। वही दिल्ली में भाजपा सरकार की तरफ से अम्बेडकर जयंती पर सभी सरकारी स्कूलों और दफ्तरों में छुट्टी की घोषणा की गयी है। इसके साथ दिल्ली और उत्तर प्रदेश में इस खास मौके पर बड़े लेवल पर मैराथन का आयोजन किया गया है। इस बीच केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा एक कदम उठाया गया है। उन्होंने अंबडेकर नगर और दिल्ली के बीच रेलवे प्रोजेक्ट शुरू किया है। वही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अंबेडकर जयंती की एक शाम पहले डॉ. अंबेडकर नगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन सर्विस को हरी झंडी दिखाई है।
आसान हो गया दिल्ली का सफर
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अंबेडकर जयंती है, वही भारतीय रेलवे की तरफ से उनके जन्मस्थान से दिल्ली के बीच एक नई एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की शुरुआत की है इससे अंबेडकर नगर और दिल्ली के बीच का सफर आसान हो जाएगा। इन दोनों जगहों के बीच सम्पर्क तेज होगा। यह ट्रैन उज्जैन से होकर जाएगी। उज्जैन में साल 2028 की तैयरियों की शुरुआत के लिए माना जा रहा है। इससे दिल्ली से उज्जैन जाना काफी आसान हो जाएगा।
15 बड़े शहरों को जोड़ेगा प्रोजेक्ट
नई ट्रेन सेवा से न केवल क्षेत्रीय सम्पर्क बढ़ेगा, बल्कि डॉ अम्बेडकर की जन्मस्थली को दिल्ली से जोड़कर उन्हें सम्मान प्रदान करना है इसके साथ ही मध्यप्रदेश और राजस्थान के 15 बड़े शहरों को आपस में जोड़ना है। ये ट्रेन डॉ अंबेडकर नगर से शुरू होगी और कोटा, उज्जैन, और इंदौर जैसे शहरों से गुजरते हुए 848 किमी की दूरी तय करके 13 घंटे में दिल्ली पहुंचेगी।
