मकलोडगंज में बरसी आफत, कही गिरा पेड़ तो कही खिसकी पहाड़ी

हिमाचल/धर्मशाला- हिमाचल की कांगड़ा घाटी में भारी बरसात कारण जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते पर्यटन नगरी मकलोडगंज में आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई.यह खुबसूरत शाहर शेष दुनिया के संपर्क दूर हो गया । जहाँ धर्मशाला से मकलोडगंज जाने वाले मुख्य मार्ग पर आर्मी एरिया में पोस्ट ऑफिस के पास बड़ा पेड़ सडक़ पर गिर गया, इसके चलते शहर के लिएय जाने वाले वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से थम गई है।
इसके अलावा धर्मशाला से मकलोडगंज जाने वाले खड़ा डंडा मार्ग पर भी लाइब्रेरी के पास भारी लैंडस्लाइड हुआ है, जिसकी चपेट में पार्किंग की कई गाड़ीयां भी आ गई है और सडक़ से नीचे लुढक़ गई है। भारी भूस्खलन से कुछ पेड़ भी गिरे हैं और पूरा मलबा सडक़ पर बिखर गया है, जिसके कारण आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। मकलोडगंज पुलिस थाना से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि धर्मशाला से मकलोडगंज के लिए आने वाले दोनों मार्ग फिलहाल पूरी तरह से बंद है।