website average bounce rate

माजरा में हुई छठी समग्र शिक्षा को लेकर हुई समीक्षा बैठक

नाहन: समग्र शिक्षा सिरमौर की छठी जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन BRCC खण्ड माजरा में किया गया। जिसका शुभारंभ जिला परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य डाइट ऋषि पाल शर्मा द्वारा किया गया| समीक्षात्मक बैठक में समग्र शिक्षा से संबंधित सभी इंटरवेंशंस की कार्य योजना पर वार्तालाप किया गया । डाइट के सभी जिला समन्वयको ने अपनी अपनी इंटरवेंशंस की आगामी योजना के बारे में अवगत कराया । जिला शिक्षा उपनिदेशक उच्च शिक्षा कर्म चंद धीमान ने बैठक में मासिक स्कूल स्तरीय मॉनिटरिंग में पूरे प्रदेश में अगस्त माह
के लिए जिला सिरमौर के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए डीपीओ समग्र विकास सिरमौर ऋषि पाल शर्मा की सराहना करते हुए यह कहा कि यह उनके सतत प्रयासों का ही यह सार्थक परिणाम है।
इस अवसर पर उन्होंने डाइट फैकल्टी के कार्यों को भी सराहा। जिला शिक्षा उपनिदेशक (निरीक्षण ) गोरखनाथ ने जिला सिरमौर का प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सभी को बधाई दी। उन्होंने व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए निर्देश दिए कि विद्यालयों में बेकार पड़े हुए सामान को राइट ऑफ किया जाए और स्कूल खिड़कियों के आसपास अनवांटेड घास को साफ करा दिया जाए और अध्यापकों को अपडेटेड और टेक्नो फ्रेंडली रहने का सुझाव दिया। उन्होंने जिला परियोजना अधिकारी ऋषि पाल शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह जो मासिक समीक्षा बैठक अलग-अलग ब्लॉक में हो रही है इसका श्रेय ऋषि पाल को ही जाता है। जिला परियोजना अधिकारी ऋषि पाल शर्मा ने मासिक मॉनिटरिंग में पूरे प्रदेश भर में जिला सिरमौर के प्रथम आने पर सभी ब्लॉक पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा की यह सभी ब्लॉक अधिकारियों के संयुक्त रुप से परिश्रम का ही फल है। साथ ही डीपीओ सर ने कफोटा ब्लॉक का जिला सिरमौर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर भी कफोटा ब्लॉक के पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने सभी को यह सुझाव दिया कि हमें अपने शिक्षा के स्तर को सुधारना चाहिए और बताते हुए कहा कि 55 स्कूलों को pre primary में स्मार्ट टीवी प्रदान किए जाएंगे। बीआरसी माजरा अजय गुप्ता ने समीक्षा बैठक में आए हुए सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया ‌। डिस्टिक रिव्यू मीटिंग की कोऑर्डिनेटर डॉक्टर शैली गोपाल ने जिला सिरमौर के सभी आंकड़ों को विस्तार से समझाया। बबली पुंडीर प्रथम सोसायटी से प्री प्राइमरी कोऑर्डिनेटर ने सभी पदाधिकारियों को बेसलाइन कंटीन्यूअस एसेसमेंट के बारे में बताया व अरविंदो सोसाइटी से विजय ने प्रश्नोत्तरी टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी प्रदान की, साथ ही अनिल जैनवान संपर्क सोसाइटी ने लर्निंग किट टेक्नोलॉजी के बारे में सभी को बड़े विस्तार पूर्वक बताया जिसमें संपर्क फाउंडेशन के नवाचार व संपर्क स्मार्ट टीवी की भी डेमोंस्ट्रेशन दी। समीक्षात्मक बैठक का समापन करते हुए जिला परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य डाइट ने समग्र शिक्षा से संबंधित सभी इंटरवेंशंस की कार्यों के लिए सभी बीआरसीसी एवं बी पी ओ को समग्र शिक्षा के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए । उन्होंने अपने ओजपूर्ण एवं प्रभावी वक्तव्य से बैठक को सफल बनाया ।

Table of Contents

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *