हिमाचल को मिला नया रूप, राज्य को मिली 39.5 हजार किमी नई सड़कें- Jairam Thakur

हिमाचल/बिलासपुर- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार को बिलासपुर के दौरे पर रहें. यहां उन्होंने हिमाचल के अस्तित्व के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य पर घुमारवीं और झंडूता में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान हजारों लोगों ने उनका शानदार स्वागत किया। झंडूता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल को 75 वर्ष पूरे हो गए हैं, उनके लिए बहुत ही हर्ष का विषय है। इन सालों में प्रदेश में नित नए बदलाव देखे गए है।
बीते सालों में और अब के हिमाचल में बहुत परिवर्तन आ गया है। उस समय के हिमाचल प्रदेश में कुल 228 किलोमीटर लंबी सडक़ें थी और आज के समय में साढ़े 39 हजार किलोमीटर सड़कों का जाल फैला हुआ है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस द्वारा किए गए धरना-प्रदर्शनों पर भी अपनी प्रतिक्रिया प्रकट हुए कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी।