Firenib
- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Amitabh Bachchan Tweets Related To Cricket World Cup Final, Big B Is Confused On Watching The World Cup Final India Vs Australia
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अमिताभ बच्चन का किक्रेट प्रेम किसी से छुपा नहीं है। वो अक्सर बड़े मैचों में टीम इंडिया का सपोर्ट करते हैं। हाल ही में जब इंडियन क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया तो बिग बी ने एक ट्वीट शेयर किया था।
इस ट्वीट में बिग बी ने लिखा था कि जब वो मैच नहीं देखते, तब टीम इंडिया मैच जीतती है। अब रविवार को अहमदाबाद में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला जाना है।
अमिताभ के दोनों ट्वीट। 15 नवंबर का ट्वीट उन्होंने टीम इंडिया के सेमी-फाइनल मैच जीतने के बाद किया था।
फाइनल मैच को लेकर कन्फ्यूज हैं बच्चन
फाइनल मैच से पहले बिग-बी ने एक ट्वीट शेयर कर बताया कि वो इस मैच को लेकर बड़े कन्फ्यूज हैं। शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा- ‘अब सोच रहा हूं, जाऊं की ना जाऊं !’
यूजर्स बोले- फाइनल से दूर ही रहिए
बच्चन की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग तरीके से रिएक्ट किया। कई यूजर्स ने उन्हें हिदायत दी कि वो बिल्कुल भी मैच ना देखें। एक यूजर ने लिखा, ‘फाइनल मैच मत देखिएगा सर.. प्लीज। घर से ही सपोर्ट कीजिए।’ वहीं एक ने कमेंट किया, ‘प्लीज एक और त्याग कीजिए और फाइनल से दूर ही रहिए।’
कई यूजर्स ने ट्वीट कर अमिताभ को मैच ना देखने की सलाह दी।
कुछ यूजर्स ने ट्वीट को सुब्रत रॉय के निधन से जोड़ा
वहीं कुछ यूजर्स ने अमिताभ के इस ट्वीट को बीतें दिनों हुए सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय के निधन से जोड़ कर बिग-बी को ट्रोल कर दिया। उन्होंने लिखा, ‘अब क्या ही जाएंगे सर? अब ताे उनका अंतिम संस्कार भी हो गया है।’
वहीं कुछ यूजर्स ने इसे सुब्रत रॉय के निधन से जोड़कर कमेंट किया।
2011 में भी बिग-बी ने नहीं देखा था फाइनल
इससे पहले अमिताभ ने 2011 में हुआ इंडिया और श्रीलंका का वर्ल्ड कप फाइनल मैच भी नहीं देखा था। इस बारे में अभिषेक बच्चन ने कहा था, ‘जब इंडियन टीम की बात आती है तो पापा अंधविश्वासी हो जाते हैं। उन्हें यकीन है कि जब वो मैच देखते हैं तो इंडिया का विकेट गिर जाता है, तो वो पूरे दिन अपने रूम से बाहर ही नहीं निकलते। मां और ऐश्वर्या उनके रूम में जाकर उन्हें स्कोर अपडेट देते हैं।’
[Author]