Ashleigh Barty: दोस्तो हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने वाली और विश्व की नंबर वन टेनिस खिलाड़ी रही एश्ले बार्टी पहले एक पेशेवर क्रिकेट खिलाड़ी भी रह चुकी है। उन्होंने ब्रिसबेन हिट की तरफ से क्रिकेट भी खेला है। अब भी वह गोल्फ खेलती रहती है। लेकिन आपको बता दे की अब वह किसी भी खेल में हिस्सा लेने वाली नही है। इसका खुलासा उन्होंने मेलबर्न पार्क में अपनी आत्मकथा का विमोचन करते हुए किया है।
एश्ले बार्टी अभी सिर्फ 26 साल की है और उन्होंने काफी अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है। वह तीन बार ग्रैंड स्लेम जीत चुकी है और 121 सप्ताह तक विश्व को नंबर वन टेनिस खिलाड़ी भी रह चुकी है। जिस समय उन्होंने सन्यास लिया उस समय भी वो नंबर 1 खिलाड़ी थी। एश्ले इतने खेलों में अपना हाथ आजमा चुकी है इससे लग रहा था की अब वो किसी और खेल में भी खेल सकती है।
लेकिन इस बात का जवाब उन्होंने अपनी आत्म कथा “माई ड्रीम टाइम” का विमोचन करते हुए मेलबर्न पार्क में ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएट प्रेस से कहा कि अब वह किसी भी तरीके से उच्च श्रेणी के पेशेवर खेलो का हिस्सा नहीं बनना चाहती। उन्हें जितना करना था वह कर चुकी है। एश्ले कहती है की “मुझे कभी भी नहीं लगा की मेरी जिंदगी में कोई शून्य है और जिसे भरना जरूरी है। मुझे जितना पाना था मैने पा लिया है। ”
एश्ले ने 25 साल की उम्र में ही 3 बार ग्रैंड स्लेम जीते है और 121 सप्ताह तक विश्व की नंबर वन खिलाड़ी भी रह चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली एश्ले ने 2019 में फ्रेंच ओपन जीता था फिर 2021 में विंबलडन टेनिस ओपन जीता उसके बाद उन्होने 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत कर इस खेल को अलविदा कहा दिया है। वह ओलंपिक खेलों में भी अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।