Himachal News : कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह समेत पूरे परिवार पर टूटा मुसीबतों का पहाड़,जारी की गयी वारंट

Himachal News : कल रात शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह तथा अध्यक्ष प्रतिभा सिंह समेत पूरे परिवार पर उनकी पत्नी सुदर्शन चुंडावत द्वारा घरेलु हिंसा का आरोप लगाया गया हैं, जिसके कारण इन सभी के खिलाफ वारंट जारी की गयी हैं .

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह शिकायत 17 अक्टूबर को उदयपुर कोर्ट में दर्ज करवाया गया था. 17 नवम्बर 2022 को पहली सुनवाई के दौरान उदयपुर मुख्य-न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा पति विक्रमादित्य सिंह, सास प्रतिभा सिंह तथा ननद अपराजिता सिंह, ननदोई अंगद सिंह और चंडीगढ़ निवासी अमरीन के नाम गैर जमानती वारंट जारी किया गया था.
इस मामले के तहत 14 दिसंबर को विक्रमादित्य सहित परिवार के अन्य सदस्यों को भी अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया हैं. यह आरोप विक्रमादित्य तथा उनके परिवार द्वारा सुदर्शन चुंडावत को शारीरिक उत्पीड़न देने के लिए लगाया गया हैं.
इस लिंक के द्वारा भी आप हिमाचल प्रदेश के न्यूज़ के बारे में जान पाएंगे. https://www.youtube.com/c/LiveTimesTV