Cricket News : ऑस्ट्रेलिया में होने वाला T20 वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है और इसके सुपर 12 के मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू होने वाले हैं. पहले खेले गए राउंड में श्रीलंका ने नीदरलैंड को एक मैच हराकर सुपर 12 में अपनी जगह बना ली है.
इसके साथ ही नीदरलैंड भी सुपर 12 के ग्रुप ए में पहुंच चुकी है. ग्रुप ए में पहले से ही अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड है. यहां से सिर्फ दो टीम ही सेमीफाइनल में जाएगी, इसीलिए इसे ग्रुप ऑफ डेथ कह रहे है. इस ग्रुप की छठी टीम का निर्णय कल आ जाएगा. जिनमें ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड और श्रीलंका T20 वर्ल्ड कप जीत चुके हैं.

श्रीलंका ने शुरुआत का मैच नामिबिया से बहुत बुरी तरह हारा था. लेकिन वापसी करते हुए श्रीलंका ने यूएई और नीदरलैंड को हराया. इसके साथ ही नीदरलैंड ने नामीबिया और यूएई को करारी शिकस्त दी और टीम इंडिया के साथ ग्रुप 2 में शामिल हो गई.
इसके अलावा यूएई ने भी नामीबिया को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. नामीबिया ने पहली बार कोई मुकाबला जीता है और यह T20 वर्ल्ड कप में भी उस की सबसे पहली जीत है.

T20 वर्ल्ड कप की जहां ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन है. तो वहीं इंग्लैंड ने 2010 में तो श्रीलंका ने 2014 में T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है. अगर ग्रुप बी की तरफ नजर डाले तो सभी 4 टीमों ने अपने 11 मुकाबले जीते हैं. स्कॉटलैंड पहले स्थान पर तो जिंबाब्वे दूसरे स्थान पर कब्जा जमा चुकी है. इसके बाद तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज है और चौथे स्थान पर आयरलैंड की टीम पहुंच चुकी है.

क्रिकेट के फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार 23 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान के मैच का है. जो कि काफी रोमांचक होने वाला है. लोग इसमें से पहले ही तरह-तरह के उम्मीदें लगा कर बैठे हैं. सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में भारत और पाकिस्तान का मैच देखने के लिए लोग काफी उत्सुक हैं.








20 Responses
I am extremely impressed together with your writing talents as smartly as with the layout on your blog. Is this a paid topic or did you customize it your self? Either way stay up the nice quality writing, it’s rare to peer a great weblog like this one today!