website average bounce rate

DFO रेणुकाजी ने वन विकास समितियों को वितरित किए स्वीकृति पत्र..

नाहन: वन विभाग के माध्यम से चलाई गई मध्य हिमालयन परियोजना के तहत शुक्रवार को विश्राम गृह संगड़ाह में पौधारोपण, कार्बन अवशोषण व वन संरक्षण के लिए बेहतर काम करने वाली 9 वन विकास समितियों को प्रोत्साहन राशि जारी की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुई DFO रेणुकाजी उर्वशी ठाकुर द्वारा वन विकास समितियों को उक्त राशि के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए, जबकि राशि उपभोक्ता स्मूह के खाते में Transfer की जाएगी। एकीकृत विकास परियोजना के DPO डॉ प्रदीप शर्मा ने बताया की, जिला सिरमौर की 8 पंचायतों में वर्ष 2006 में चलाए गए Bio-Carbon अथवा मिड हिमालयन Project के तहत वनीकरण अथवा कार्बन अवशोषण (Carbon Sinks) के लिए इस साल संबंधित यूजर ग्रुप व 2 व्यक्तियों को कूल 5,28,459 ₹ की प्रोत्साहन राशि जारी की जा रही है। इससे पहले वर्ष 2017 में इन्हे पौने चार लाख की राशि जारी की गई। इस दौरान उन्होंने आईडीपी परियोजना के तहत संगड़ाह के आसपास के 4 Water user Group के पदाधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों को वनीकरण, जल संरक्षण तथा एकीकृत विकास परियोजना के उद्देश्यों की भी जानकारी दी। जागरूकता शिविर के दौरान IDP के APO नाहन काकू राम, एपीओ राजगढ़ राजेश ठाकुर व APO पांवटा अक्षय कुमार, कार्यवाहक RO संगड़ाह विरेद्र ठाकुर, पंचायत प्रधान राजेंद्र शर्मा व परियोजना पदाधिकारी रीना शर्मा तथा मधु शर्मा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Table of Contents

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *