FIFA World Cup Final Argentina Vs Croatia : क्रोएशिया को हराकर मेसी की टीम पहुंची, वर्ल्ड कप फाइनल में

FIFA World Cup Final Argentina Vs Croatia : जी हाँ कल देर रात क्रोएशिया तथा अर्जेंटीना के बीच काफी शानदार मैच हुआ,मेसी की टीम ने जीत हासिल कर लिया हैं.कल मेसी का प्रदर्शन काफी बेहतरीन होने के कारण उनकी टीम 3-0 से मैच को जीत कर फाइनल के लिए आगे बढ़ चुकी हैं.आगे के मैचों में अर्जेंटीना का मुकाबला मोरोक्को या फिर फ्रांस से 18 दिसंबर को होगा.

मैच की कुछ महतवपूर्ण झलक-
लुसैल स्टेडियम में बुधवार रात को अर्जेंटीना ने 6 वीं बार फाइनल में एंट्री ली हैं वही 2014 में अर्जेंटीना को जर्मनी से हार मिली थी, 1978 में भी अर्जेंटीना, नीदरलैंड को हरा कर पहली बार वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता था.
अब बात कल की मैच के खेल की करे तो पहला गोल 34 मिनट में जूलियन अल्वारेज ने दिया, इस गोल ने अर्जेंटीना को काफी अच्छी शुरुवात दिलाई. 69 मिनट में मेसी ने कमाल का प्रदर्शन दिखया और अर्जेंटीना के खाते को एक और गोल से बढ़ोतरी मिल गयी. ठीक थोड़े ही देर में एक और गोल मेसी की तरफ से ही मिला. गौरवमतलब की बात यह हैं की इतना अच्छा प्रदर्शन से मेसी ने मैच के साथ-साथ अपने फैन्स का दिल भी जीत लिया.
टीम | मैच का डेट | मैच का टाइम |
अर्जेंटीना संग क्रोएशिया | 14 दिसंबर | 12:30 AM |
फ्रांस संग मोरक्को | 15दिसंबर | 12:30 AM |
आज फ्रांस तथा मोरक्को आपस में भिड़ेंगे, अब देखना यह हैं की 18 दिसंबर को कौन सा देश अर्जेंटीना के साथ फाइनल मैच खेलता हैं.आप लाइव फीफा की जानकारी इस लिंक के द्वारा भी ले सकते हैं https://www.fifa.com/fifaplus/en/live