website average bounce rate

Ganpati Bappa Maurya : बुधवार गाय को घास खिलाकर, पूरी करे कोई एक wish

Ganpati Bappa Maurya : ‘बुधवार’ यानि की भगवान ‘गणपति’ का दिन,जिन्हें हम कई नामों से जानते हैं जैसे एकदन्त,गजानन,लंबोदर आदि.पुराणी मान्यताओं के अनुसार कहा जाता हैं की बुधवार के दिन गाय को घास खिलाने से आपकी जीवन में सुख-समृधि तथा वैभव का आगमन होता हैं.आप सोच रहे होंगे की बुधवार का गाय को घास खिलाने से क्या सम्बन्ध हैं ? आइये नीचे विस्तार पूर्वक जानते हैं.

Table of Contents

Ganpati Bappa Maurya


हमारे हिन्दू धर्म में गाय को देवता के सामान पूजा जाता हैं और कहा जाता हैं की बुधवार, जिसमें हरे रंग का काफी महत्व हैं.अगर प्रत्येक बुधवार आप हरी घास गाय को खिलाना शुरू करेंगे तो धीरे-धीरे भाग्य आपका साथ देना शुरू करेगा,आपके अंदर काफी सकरात्मक बदलाव आएंगे,रुके हुए काम भी बनने लगेंगे और आप तरक्की की ओर बढ़ेंगे.हर कार्य को करने के लिए आपको मेहनत तो करनी ही पड़ेगी लेकिन इस उपाय से आपके सफलता के द्वार धीरे-धीरे खुलने शुरू हो जा

अब जानते हैं गणपति को बुधवार को खुश करके कैसे अपने किसी भी मनोकामना को पूर्ण कर सकते हैं.

गणपति को खुश करने के उपाय :
प्रातः काल उठे तथा दिन का शुरुवात सूर्य को जलाभिषेक करके करे.
दूव घास बुधवार के दिन गणपति को अर्पित करे.
108 बार गणपति मंत्र का जाप करे.
मोतीचूर के लड्डू या मोदक चढ़ाये.
गणपति की आरती करे तथा धूप-दीप अवश्य चढ़ाये.

इस लिंक के द्वारा गणपति के और भी मंत्रो को जाने https://sanskritslokas.com/ganesh-mantra1.html

Read More..Shivshankar Ji : साल का अंतिम सोमवार, भोलेनाथ को दूध तथा धतूरा चढ़ाकर करे प्रसन्न, पूर्ण करे अपनी मनोकामना

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *