Himachal Election Result 2022: कॉग्रेस ने 40 सीटों के साथ मारी बाजी,भाजपा को मिली केवल 25 सीटें

Himachal Election Result 2022: हिमाचल के इलेक्शन में कांग्रेस ने 68 सीटों में से 40 सीटों के ऊपर अपनी जीत को दर्ज कर लिया हैं, वही बीजेपी सरकार को 25 सीटें तथा अन्य को केवल 3 सीट ही मिल पाए हैं.सिराज से जयराम ठाकुर ने ठीक बीजेपी के जीत के बाद, राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया हैं और कहा की वे कभी अपना काम बंद नहीं करेंगे वे जनता के लिए हमेशा खड़े रहेंगे.

Himachal Election Result 2022 कुल -68/68 | ||
भाजपा | कांग्रेस | अन्य |
68 | 40 | 3 |
‘जयराम जी’ ने चुनाव के नतीजें के बाद अपने बयान में कहा कि वे हिमाचल निवासियो तथा साथ ही साथ आदरणीय ‘नरेंद्र मोदी जी’ को भी तहे दिल से धन्यवाद देते हैं, उन्होंने कहा कि वे उनका सदा आभारी रहेंगे, उनके आशीर्वाद और समर्थ के कारण ही हिमाचल के हर एक क्षेत्र का विकास हुआ हैं.
‘नरेंद्र मोदी जी’ ने अपना आभार इलेक्शन कमिशन विभाग को दिया और कहा शुक्रिया इलेक्शन के इतने अच्छे शांति पूर्वक प्रबंध के लिए, हिमाचल के सभी निवासियो को भी उन्होंने अपना आभार व्यक्त किया और कहा कॉग्रेस तथा भाजपा के बीच एक प्रतिशत से कम का फासला था.
कॉग्रेस के तरफ से राहुल गाँधी ने जीत के बाद कहा जल्द पुरे किये जायेंगे सारे वादे. ” यह जीत आप सबकी हैं”, धन्यवाद् हिमाचल प्रदेश