Himachal News : कैबिनेट मंत्री के लिए सिरमौर का नाम सामने आया हैं, सूत्रों के अनुसार मंत्री-मंडल के लिस्ट को तैयार कर लिया गया हैं और उस लिस्ट के साथ मुख्यमंत्री सुक्खू दिल्ली को रवाना हो गए हैं, इधर पीछे-पीछे प्रतिभा सिंह भी अपने बेटे विक्रमादित्य सिंह के साथ कैबिनेट मंत्री के फैसले में शामिल होने गयी हैं.
कुछ मुख्य बातें –
सिरमौर को मिल सकता है पहले ही कैबिनेट बैठक में मंत्रीपद
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी

मुख्यमंत्री सुक्खू ने लगभग 10 मंत्रियो को चुन लिया हैं जिसमें सूंदर ठाकुर, सुधीर शर्मा, विक्रमादित्य सिंह, हर्षवर्धन चौहान, चंद्र कुमार, जगत नेगी, राजेश धर्माणी आदि नाम शामिल हैं. इसके अलावा विधान सभा अध्यक्ष तथा डिप्टी स्पीकर को भी चुना जायेगा.मंत्री- मंडल के सारे नेताओं के नाम मुख्यमंत्री, हाईकमान के साथ विचार करेंगे. अगले दो से तीन दिनों के अंदर राज्य -सरकार सारे मंत्रियों के नाम को औपचारिक तौर पर घोषणा करेंगे.अब आने वाले दिनों में यह देखना हैं की मंत्री-मंडल में किन-किन मंत्रियों का नाम शामिल हैं.वैसे कॉग्रेस में ख़ुशी का लहार बना हुआ हैं.
इस लिंक के द्वारा भी आप हिमाचल प्रदेश के न्यूज़ के बारे में जान पाएंगे. https://www.youtube.com/c/LiveTimesTV
Read More..Himachal News : हिमाचल सरकार इन एक्शन मोड, लिए ताबड़-तोड़ फैसले

21 Responses
Very superb info can be found on web site.Raise range