website average bounce rate

Himachal News : हिमाचल सरकार इन एक्शन मोड, लिए ताबड़-तोड़ फैसले

Himachal News : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद को सँभालने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी पहली बैठक की, बैठक में यह फैसला लिया गया हैं की अब हिमाचल सदन तथा हिमाचल भवन के मंत्रियो को भी आम-आदमी के सामान ही पैसे देने होंगे.पहले विधायकों को कम दरों में कमरे उपलब्ध करवाए जाते थे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस फैसले के बाद कहा की अब से आम-आदमी तथा विधायक एक ही पायदान पर खड़े रहेंगे तथा विधायकों को भी आम-आदमी जितना ही पैसा चुकाना पड़ेगा.

Table of Contents

Himachal News

इधर दूसरी तरफ OPS देने की तयारी कर रही हिमाचल सरकार ने सारी पुराणी डिटेल की मांग की हैं, जिसे देखने के बाद ही कोई भी फैसला लिया जायेगा.सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने बयान में कहा भी हैं की जितनी भी पुरानी नीति बनायीं गयी उसपर भी आलोचना होगी.

तीसरी फैसले की बात करें तो सरकार काफी एक्शन मोड में हैं, सरकारअपनी आदेश को जारी करते हुए कहा हैं की जितने भी टेंडर हैं उन सभी में रोक लगाना चाहिए. पिछली सरकार के फैसलों को भी review करने का आदेश लिया गया हैं. नए मुख्यमत्रीं के आने के बाद एक्शन काफी तेजी से ली जा रही हैं लग रहा हैं, हिमाचल का नक्शा ही बदलने वाली हैं कॉग्रेस सरकार.

हिमाचल सरकार के तीन अहम् फैसले-
-OPS बहाल करने के जारी किये आदेश.
-पिछली सरकार के फैसले को review करेगी.
-सभी टेंडर पर रोक लगाने का आदेश.
-आम-आदमी तथा विधायक के लिए सामान रकम

इस लिंक के द्वारा भी आप हिमाचल प्रदेश के न्यूज़ के बारे में जान पाएंगे. https://www.youtube.com/c/LiveTimesTV

Read More..Himachal News : मुख्यमंत्री बनते ही सुक्खू ने लिए कड़े निर्णय, जल्द ही बहाल होगी OPS

About Author

1 thought on “Himachal News : हिमाचल सरकार इन एक्शन मोड, लिए ताबड़-तोड़ फैसले

  1. Pingback: KS Pod Max

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *