Hockey : ग्राहम रीड ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को सलाह देते हुए कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में उनकी टीम रक्षण के चौक में कमी लाये और आक्रमण पर ध्यान दें. यह मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को एफआईएच प्रो लीग के दूसरे चरण में होने वाला है. भारत ने अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4-3 से हराकर शानदार शुरुआत की थी. इसके बाद इस भारत को स्पेन से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच ग्राहम रीड ने शुरुआती दोनों मुकाबलों में डिफेंस में हुई चूक को लेकर सावधानी बरतने को कहा है. इसके अलावा यह जानकारी भी दी है कि सप्ताह के अंत में होने वाले मुकाबले के लिए टीम प्रबंधन ने अपने खेल को सुधारने के लिए एक रणनीति भी बनाई है.
Hockey : स्पेन के खिलाफ गवाएं कई मौके
भारतीय कोच ग्राहम रीड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले कहा कि, “हम सामने वाली टीम के ऊपर प्रेशर बनाए रखने की कोशिश करेंगे. हमने शुरुआती दो मुकाबलों में काफी सारे मौके खराब किए हैं. स्पेन के खिलाफ हमारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन दो-तीन मौके ऐसे थे जहां हम पूरा फायदा उठा सकते थे. जिससे मुकाबले का पूरा रूप पलट सकता था.”
इसके आगे बात करते हुए ग्राहम रीड ने कहा कि, “अगर इसके बाद की जाए तो हमारी टीम पूरी तरह से स्वस्थ है और अधिक चुस्ती फुर्ती दिखाने में माहिर है. फिटनेस के मामले में हमारी टीम में कोई कमी नहीं है. लेकिन टुकड़ों में उर्जा बनाए रखने के बजाय पूरे मैच में एक समान उर्जा बनाए रखने की जरूरत है.”
Hockey : पूरे मैच में एनर्जी रखनी होगी बरकरार
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि हमें पूरे मैच में मानसिकता के अनुसार अपनी एनर्जी को बनाए रखना होगा. टुकड़ों में एनर्जी को तोड़ तोड़ कर रखना हमारे लिए फायदेमंद नहीं है. हम इस पूरे हफ्ते एनर्जी के ऊपर ही काम करने वाले हैं.
इसके अलावा टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि ने पिछले मैचों में हमारी टीम की कमियों पर ध्यान दिया है और उनको सुधारने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हम जरूरतों के हिसाब से उन कमियों को दूर कर रहे हैं.