IND vs BAN : भारतीय टीम अभी t20 विश्व कप में खेल रही है। इसके बाद में भारतीय टीम न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के दौरे पर भी जाने वाली है। सेलेक्टर्स ने न्यूजीलैंड के दौरे के लिए तो भारतीय टीम का एलान कर दिया था लेकिन अब बांग्लादेश दौरे के लिए भी टीम का एलान हो चुका है। इसमें रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है तो केएल राहुल को उपकप्तान बनाया है। इसके अलावा कई युवा खिलाडियों को भी मौका दिया गया है। आइए जानते है इनके बार में।
IND vs BAN : इन युवा खिलाडियों को मिला मौका
बांग्लादेश के दौरे के लिए भारतीय टीम में दो विकेट कीपर होंगे जिनमें से एक तो ऋषभ पंत को जगह दी है और युवा खिलाड़ी केएस भरत को भी स्थान दिया गया है। इसके अलावा कुलदीप यादव को को काफी समय से टीम से बाहर है उन्हे भी इस टीम में जगह दी है। भारतीय टीम दिसंबर में बांग्लादेश जायेगी।
IND vs BAN : बांग्लादेश में टेस्ट और वनडे सीरीज खेलेगी इंडिया
भारतीय टीम बांग्लादेश जाकर वनडे और टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। वनडे सीरीज की शुरुआत 4 दिसंबर से मीरपुर में होगी तो वही 14 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच चटगांव में खेला जाएगा। ये टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे। पहला वनडे मैच 4 दिसंबर को दूसरा 7 दिसंबर को और तीसरा वनडे मैच 10 दिसंबर को खेला जायेगा। जबकि 14 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में दो टेस्ट मैच खेले जायेंगे। दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर को ढाका में खेला जाएगा।
IND vs BAN : भारतीय टीम (वनडे) :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल, शमी, दीपक चाहर, यश दयाल।
IND vs BAN : भारतीय टीम (टेस्ट) :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव।
One Response