IND vs ZIM: भारत ने फिर तोड़ा पाकिस्तान का घमंड, जिंबाब्वे को हरा इस मामले में भारत अब भी पाकिस्तान से आगे

IND vs ZIM: भारत और जिंबाब्वे के बीच हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए गई है. कप्तान केएल राहुल के निर्देशन सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. खासतौर से शुभमन गिल और ईशान किशन ने तीसरे वनडे मुकाबले में शानदार साझेदारी करके टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले गए. तीसरे मैच में जिंबाब्वे को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत ने जिंबाब्वे को इस वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया है. इसी के साथ ही भारत ने अपने नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. भारत ने इस जीत के साथ पाकिस्तान के एक और रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

IND vs ZIM : इस मामले में भारत ने की पाकिस्तान बराबरी
भारतीय टीम ने जिंबाब्वे को उसी की सरजमीं पर वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया है. इस सीरीज में शानदार जीत हासिल करके भारत ने पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. पाकिस्तान ने जिंबाब्वे के खिलाफ 62 मैचों में 54 मुकाबलों में जीत हासिल की है. अब भारत ने भी जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में तीनों मुकाबले जीतकर पाकिस्तान के 54 मैचों की बराबरी कर ली है. जिंबाब्वे के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में भारत और पाकिस्तान बराबर है.
IND vs ZIM : गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. आखिरी वनडे मुकाबले में ऐसा लग रहा था कि सिकंदर रजा अपनी तूफानी बल्लेबाजी से इस मुकाबले को जीत में बदल देंगे. लेकिन अंतिम ओवरों में शार्दुल ठाकुर की गेंद पर शुभमन गिल ने शानदार कैच पकड़ा और सिकंदर रजा पवेलियन का रास्ता दिखाया.
भारतीय गेंदबाजो ने डेथ ओवर्स में कमाल की गेंदबाजी की. आखिरी वनडे मुकाबले में भारतीय युवा गेंदबाज आवेश खान ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए. इसके अलावा कुलदीप यादव दीपक चाहर और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लेने में कामयाब हुए.
IND vs ZIM : गिल और ईशान ने की कमाल की साझेदारी
आखिरी मुकाबले में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम के सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन और केएल राहुल ने लंबी पारी नहीं खेली. केएल राहुल 30 रन तो शिखर धवन 40 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए.
इसके बाद शुभमन गिल और ईशान किशन ने मिलकर साझेदारी को आगे बढ़ाया और भारतीय टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ ले गए. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 130 रनों की पारी खेली और ईशान किशन ने 50 रन बनाकर अर्धशतक लगाया. इन दोनों खिलाड़ियों की शानदार पारी के कारण ही भारतीय टीम आखिरी मुकाबला जीत पाई है.