IND vs ZIM : ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और जिंबाब्वे के बीच सुपर 12 का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम को जीतना बेहद जरूरी है. यह दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला है, जिसमें भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी. रोहित शर्मा ने जिंबाब्वे के खिलाफ अपनी सेना तैयार कर ली है और खिलाड़ियों को मैदान में उतरने का आदेश दे दिया है. मैच से पहले रोहित शर्मा ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है जिसे देखकर सभी हैरान रह गए है. कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय प्लेइंग इलेवन में एक खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
IND vs ZIM : ये रहेगा टॉप ऑर्डर
भारतीय टीम की सलामी जोड़ी में कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल खेलते हुए नजर आएंगे. हमेशा की तरह पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और केएल राहुल की करने जा रहे हैं. इनके बाद पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली तीसरे नंबर पर मैदान में उतरेंगे.इसके बाद मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव मैदान पर अपना झंडा गाड़ते हुए दिखाई देंगे. सूर्यकुमार यादव ने इस टूर्नामेंट के हर मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की है.
IND vs ZIM : ये है मिडिल ऑर्डर
कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में बदलाव किया है. इस मुकाबले के दौरान मिडिल ऑर्डर मजबूत दिखाई दे रहा है. कप्तान रोहित शर्मा ने अपना फैसला बदलते हुए विकेटकीपर ऋषभ पंत और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी दी है. इसके बाद सातवें नंबर पर भी ऑलराउंडर अक्षर पटेल खेलते हुए दिखाई देंगे.
IND vs ZIM : ये गेंदबाज है टीम में शामिल
भारतीय टीम जिंबाब्वे के खिलाफ अपनी मजबूत गेंदबाजी भी दिखाना चाहेगी. इसके लिए भुवनेश्वर कुमार के साथ-साथ मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
IND vs ZIM : भारतीय प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
8 Responses
jazz work coffee