Ishaan Khattar: 4 नवंबर को हाल ही में ईशान खट्टर की फिल्म आई थी फोनभूत, जिसने कोई भी खास कमाल नहीं किया। बल्कि पहले ही दिन बहुत बुरी तरीके से नुकसान होता नजर आ रहा है।
अपनी फिल्म के प्रमोशन करते वक्त ईशान खट्टर ने अपने परिवार की कुछ बातें सामने रखी थी। ईशान खट्टर का अपनी भाभी मीरा राजपूत के बारे में यह कहना है कि यह सबसे ज्यादा शिकायत किया करती है। लेकिन इनका यह स्वभाव हम सबको काफी ज्यादा पसंद है।
Ishaan Khattar: परिवार के बारे में बताइए खास बातें:
ईशान खट्टर की फिल्म फोनभूत में ईशान खट्टर के साथ कैटरीना कैफ भी नजर आई थी। अपने फिल्म के प्रमोशन के दौरान ईशान खट्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया कि उनकी भाभी मीरा राजपूत आए दिन शिकायत किया करती है। ईशान खट्टर का कहना है कि उनकी भाभी हमेशा यह कहती रहती है कि ईशान तुमने जूते यहां खोले है, तुमने सामान वहां फेंक दिया, यह सारी बातें मुझे अक्सर भाभी से सुननी पड़ती है।
वहीं दूसरी ओर ईशान खट्टर का यह भी कहना है कि उनकी भाभी का यह अंदाज उन्हें काफी पसंद आता है। उन्होंने बताया कि जब भी हमारे घर में कोई सरप्राइज पार्टी की प्लानिंग होती है तो मेरी भाभी सबसे आगे बढ़ चढ़कर उस प्लानिंग का हिस्सा बनती है। यहां तक की मुझे मेरा भाभी से काफी कुछ सीखना अभी बाकी है। ईशान ने बताया कि मैं अपना काफी सारा वक्त अपनी भाभी के साथ बिताना पसंद करता हूं, क्योंकि भाभी को आयुर्वेद, कल्चर औ रफूड के बारे में काफी सारी जानकारियां हैं जो कि मुझे लेनी है।
Ishaan Khattar: जन्मदिन पर लिखा था प्यारा सा नोट:
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में ईशान खट्टर का जन्मदिन था। उस दौरान मीरा राजपूत ने अपने देवर को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी और यहां तक कि वह सभी की फेवरेट भी हैं। आपने अक्सर देखा होगा कि मीरा राजपूत शाहिद कपूर और ईशान खट्टर आए दिन साथ में नजर आते हैं। यहां तक इनकी कई तस्वीरें हमें सोशल मीडिया पर भी देखी है।
10 Responses