Mandeep Singh: हॉकी टीम के फॉरवर्ड मनदीप सिंह ने दिया बयान, आगामी प्रो लीग खुद को परखने का है अच्छा अवसर

Mandeep Singh: भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी मनदीप सिंह ने मंगलवार को बताया कि- आगामी प्रो लीग प्रतियोगिता अगले साल ओड़िशा में आयोजित होंगी. भारतीय टीम 28 अक्टूबर से 6 नवम्बर 2023 तक होनी वाली प्रो लीग प्रतियोगिता का हिस्सा बनेगी.

हॉकी टीम इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार किसी बड़ी प्रतियोगिता से पहले दमदार टीमों के खिलाफ खेलना काफी अच्छा होता हैं. प्रो लीग से हमें खुद को तैयार करने का बेहतरीन मौका मिलता हैं. इससे हमें विश्व कप से पहले खुद को परखने का मौका मिलता हैं.

ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता टीम राष्ट्रमण्डल खेलों के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 0-7 से हार गई. वर्ल्ड में पाँचवी रैंक वाली इंडियन टीम को इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ ग्रुप डी में रखा गया था. ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंच जाएगी और अगली दो टीमों को क्रॉस ओवर के लिए खेलना होगा.
मनदीप ने आगे कहा- कोच ग्राहम रीड हमेशा से उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करते आए हैं जो हमारे नियंत्रण में हैं. हमारी टीम में कोई भी हो स्वयं को तैयार करने पर ध्यान दे रहा हैं.
1 thought on “Mandeep Singh: हॉकी टीम के फॉरवर्ड मनदीप सिंह ने दिया बयान, आगामी प्रो लीग खुद को परखने का है अच्छा अवसर”