साईं क्षेत्र में नशे से दूर रहने के लिए होनहार बच्चों ने किया कमाल

दून के पहाड़ी क्षेत्र साईं जो बद्दी से 20 किलोमीटर दूर पहाड़ियों में स्थित है उस क्षेत्र में कुछ होनहार बच्चों ने नशे से दूर रहने के लिए किया खेलों का आयोजन क्षेत्र में प्रतिवर्ष 26 जनवरी को खेल मेले का आयोजन होता था परंतु इस वर्ष पता नहीं किन कारणों के रहते हुए इस कार्यक्रम में इतनी रौनक नहीं आई जितनी जितनी प्रतिवर्ष आती थी मौसम ने अच्छा साथ दिया मौसम को देखते हुए इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलता रहने के लिए होनहार बच्चों ने अपना हौसला बनाया की यह हमारे साईं क्षेत्र की परंपरा है और इस खेल मेले का आयोजन बहुत समय से चल रहा है और इस खेल मेले आयोजन को सुचारू रूप से चलते रहने के लिए हमें मेहनत करनी पड़ेगी और अपने दम पर ही यहां पर खेल मेले का आयोजन करना पड़ेगा इन होनहार बच्चों ने आपस में पैसे इकट्ठे करके खेल मेले का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूतपूर्व सैनिक श्री सुरेंद्र ठाकुर ने झंडा लहरा कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की और उन्होंने अपने निजी कमाई से इन बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए 51 ₹100 क राशि इन बच्चों को दान की और इन बच्चों को कहा कि इस कार्यक्रम को हमने इसी तरह करते रहना है जहां भी आपको हमारी जरूरत पड़े हम आपके साथ हैं क्योंकि यह कार्यक्रम हमारे साईं क्षेत्र की एक शोभा है इस संबंध में जब हमने बच्चों से बात की तो उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य यहां था कि हम सब यंग नौजवान बच्चे नशे से दूर रहें और कुछ समय के लिए मोबाइल की सेवाओं से भी दूर रहें इन चीजों से बचने के लिए हमारे दिमाग में यह बात आई कि हम खेल मेले का आयोजन करते हैं








21 Responses
seaside cafe ambience