website average bounce rate

Ravish Kumar: रविश कुमार ने दिया NDTV से इस्तीफा,अडानी ग्रुप ने किया NDTV इंडिया पर 29 % का कब्ज़ा

Ravish Kumar: आपकी जानकारी के लिए हम आपको एक बहुत बड़ी न्यूज़ से रूबरू करवाना चाहते हैं, वैसे आप न्यूज़ के शीर्षक को पढ़कर ही समझ गए होंगे की हम यहाँ बात उस अभिव्यक्ति की जिन्होंने न्यूज़ एंकर के रूप में एक उच्च स्थान की प्राप्ति अपने सच्चे काम और लगन से की हैं.रवीश कुमार जोकि पिछले 28 सालों से NDTV पर काम करते आ रहे हैं और अपने काम के प्रति उनकी रूचि ने देखते ही देखते आज वे भारत के लोगों के पसंदीदा एंकरो में से एक माने जाते हैं.

Table of Contents

Ravish Kumar

आजकल रविश जी काफी चर्चे में हैं उसका कारण हैं उनका अचानक से NDTV इंडिया से इस्तीफा देना, अब आप सोच में पड़ गए होंगे की इतना सच्चा इंसान जोकि इतने सालों से अपने काम के लिए जाना जाता हो, वह आखिर इस्तीफा क्यों देगा इसके पीछे वजह क्या हैं?

अपने इस छोटे से न्यूज़ पोस्ट के द्वारा हम आपको बताना चाहेंगे की रविश जी के इस्तीफा का कारण हैं की अडानी ग्रुप ने 29 प्रतिशत हिस्सा NDTV का खरीद लिया हैं, आपके जानकारी के लिए आपको बता दे की प्रणय रॉय और राधिका रॉय जोकि प्रमोटर ग्रुप आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर थे इनदोनों ने भी इस्तीफा दिया और ठीक इसके बाद ही रवीश जी ने इस्तीफा दे दिया.

न्यूज़ जगत में एक जाने माने एंकर के रूप में थे “रवीश कुमार”,आज भी उनके चाहने वालों ने उनके सपोर्ट में यह कहा हैं की वह किसी भी रास्ते को चुने उनके प्रसंशक उनके साथ हैं.

Read More..Himachal Elections: शिमला में पोस्टर काट रहा बवाल, लिखा है ‘जयराम जी के शपथ ग्रहण में…आ रही है कांग्रेस’

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *