एशिया कप-2022 का आगाज आगामी 27 गस्त से होने जा रहा है, जिसके लिये बीसीसीआई ने भारत के स्क्वाड का ऐलान पिछले हफ्ते ही कर दिया है। वैसे विराट कोहली के फैंस को तो एशिया कप से ज्यादा उनकी फॉर्म में वापसी की एक्साइटमेंट है। लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली एशिया कप में टीम इंडिया के लिये खेलने वाले हैं। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि कोहली एशिया कप में अपने उसी फॉर्म में खेलने वाले हैं, जिसके लिये वे पहचाने जाते हैं। वहीं, एक महानुभव और हैं, जिन्हें ये लगता है कि विराट कोहली एशिया कप में बड़ी वापसी करने वाले हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मौजूदा अध्यक्ष और पूर्व दिग्गद क्रिकेटर सौरव गांगुली को भी यही लगता है कि जल्द ही हमें विराट कोहली अपने पुराने फॉर्म में बल्लेबाजी करते नजर आने वाले हैं। एक इंटरव्यू के दौरान बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने विराट कोहली के संबंध में बात करते हुए कहा कि “उसे प्रैक्टिस करने दीजिये और मैच खेलने दीजिये। वो एक बड़ा खिलाड़ी है और काफी रन बना चुका है। दादा ने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विराट कोहली जल्द वापसी करेंगे। विराट ना सिर्फ सेंटुरी लगायेंगे, बल्कि अपना पुराना फॉर्म भी हासिल करेंगे।

गौरतलब है कि आखरी बार विराट कोहली टीम इंडिया के लिये इंग्लैंड दौरे पर खेले थे, जहां वे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाये थे। इंग्लैंड में विराट कोहली ने सभी मुकाबलों में कुल 76 रन बनाये थे। इंग्लैंड दौरे के बाद वे टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज के दौरे पर भी नहीं गये। उन्होंने कुछ समय के लिये ब्रेक लिया था। वहीं, अब वे एशिया कप के जरिये मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। एशिया कप में भारत का पहला मुकाबले पाकिस्तान के साथ है, जिसके लिये विराट कोहली ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है।








18 Responses
Raquelle Perez novoa
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.