website average bounce rate

Sri Vishnu Sahasranama: गुरुवार ‘विष्णु सहस्त्रनाम’ से करे सारी इक्छाओं को पूर्ण,होगी असीम कृपा

Sri Vishnu Sahasranama: बृहस्पतिवार जिसे हम कई बार गुरुवार भी कहते हैं इस दिन भगवान ‘विष्णु जी’ की आराधना करने से आपके सारी इक्छाओं की पूर्ति हो सकती हैं लेकिन कैसे ? ‘विष्णु जी’ की पूजा तो बहुत से लोग करते हैं परन्तु आज हम आपको एक ऐसे मंत्र के बारे में बताने चाहते हैं जिसके सुनने मात्र से ही आप अपने जीवन को बदल कर एक नया रूप दे सकते हैं.’विष्णु सहस्त्रनाम’,विष्णु जी का एक ऐसा मंत्र हैं, जिसमें भगवान विष्णु के कुल 1000 नामो की व्याख्या की गयी हैं. कहते हैं. जिसके सुनने मात्र से ही आपका कोई भी रुका काम बन जाता हैं तथा आपकी जिंदिगी मनो बदल सी जाती हैं.

Table of Contents

Vishnu

विष्णु सहस्त्रनाम मंत्र पढ़ने के फायदे –

  • अगर आपकी कुंडली में बृहस्पति कमजोर हैं, तो इसे जरूर से पढ़े.
  • घर पर किसी भी कन्या के शादी में कोई रुकावट आ रही हो तो इस मंत्र का सहारा ले.
  • अपने किसी भी मनोकामना को पूर्ण करने के लिए भी इस मंत्र का जाप कर सकते हैं.
  • यह आपको सकरात्मक ऊर्जा प्रदान करता हैं.
  • पैसे से जुड़ी बाधा को दूर करता हैं.
  • किसी भी प्रकार की बीमारी को दूर करने में मदद करता हैं.
  • यह आपको भाग्यशाली बनाता हैं.
  • जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा,केंद्रित रहने की तागत मिलती हैं.

विष्णु पूजा की विधि –

मंत्र जाप के साथ-साथ आप इनकी पूजा हर गुरुवार को पिले रंग की वस्त्र पहन कर करे, उपवास रखे तथा पिले रंग की फूल तथा फल आदि द्वारा विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ अवश्य करे.

Read More..Sankat Mochan Hanuman: संकटमोचन को प्रसन्न कर पाए सभी संकटो से मुक्ति,होगी असीम कृपा

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *