[Firenib Admin]
हाइलाइट्स
केएमसी कंपनी के ढीले रवैये के कारण इस कार्य में देरी.
सुंदरनगर बाइपास का तेज गति से चल रहा निर्माण कार्य.
मंडी. कीरतपुर-नेरचौक- मनाली फोरलेन पर हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर के पास बन रहा बाइपास अप्रैल-2024 में शुरू हो जाएगा. बाइपास बनने के बाद कुल्लू-मनाली की तरफ जाने वालों को मंडी शहर नहीं जाना पड़ेगा और सभी वाहन मंडी शहर में एंट्री से पहले ही टनल के जरिये आगे निकल जाएंगे.
दरअसल, कीतरपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत मंडी शहर को बाइपास करने के लिए चार टनलों का निर्माण किया जा रहा है. यह टनलें लगभग बनकर तैयार हो चुकी हैं और अब इनमें अंतिम दौर का कार्य चला हुआ है. केएमसी कंपनी को इस कार्य को फरवरी 2024 तक पूरा करने के निर्देश एनएचएआई ने दे दिए हैं, लेकिन केएमसी कंपनी ने दो महीनों का अतिरिक्त समय मांगते हुए इस कार्य को अप्रैल 2024 तक पूरा करने की बात कही है.
कहां बन रही हैं ये टनल्स
मंडी शहर पहले मलोरी के पास से यह टनलें बनाई जा रही हैं, जो बिंद्रावणी के पास निकलती हैं. इन चार टनलों की लंबाई 3600 मीटर है. एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी ने बताया कि केएमसी कंपनी के ढीले रवैये के कारण इस कार्य में देरी हुई है, अब कंपनी को इस कार्य को फरवरी 2024 तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन कंपनी ने दो महीनों का अतिरिक्त समय मांगा है. अधिकतर कार्य पूरा हो चुका है और अब टनल के अंदर बनने वाली सड़क और लाइटिंग का कार्य किया जा रहा है. इस कार्य को अप्रैल 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा।
सुंदरनगर शहर भी हो जाएगा बाइपास
सुंदरनगर शहर को भी जून 2024 से पहले बाईपास कर दिया जाएगा. यहां पर बाइपास का निर्माण कार्य हालांकि देरी से शुरू हुआ, लेकिन इस कार्य के जल्दी पूरा होने की उम्मीद है. प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरूण चारी ने बताया कि सुंदरनगर बाईपास का निर्माण कार्य काफी तेज गति से चला है और इस कार्य को जून 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन इसे उससे पहले ही पूरा कर लिया जाएगा.
ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात
बता दें कि कीतरपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट में मंडी और सुंदरनगर की दो प्रमुख ऐसे शहर बचे हैं, जहां पर इनके बीच से होकर ही सारा ट्रेफिक गुजरता है. इस कारण इन शहरों में भारी जाम लगता है और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन निकट भविष्य में अब इस समस्या से निजात मिलने वाली है और लोगों को फोरलेन पर सुगम और आरामदायक सफर का पूरा लाभ मिलने वाला है. हालांकि, टूरिस्ट के शहर से ना जाने से कारोबार पर कुछ हद तक असर पड़ेगा.
.
Tags: Himachal Police, Himachal pradesh, Kullu Manali News, Nitin gadkari, Shimla News Today
FIRST PUBLISHED : November 17, 2023, 11:36 IST
[ad_2]