-मनोज धीमान. पालमपुर
पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ ने बरसात के दौरान लाहौल स्पीति में फंसे चरवाहों को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद किया है।
पालमपुर संसदीय क्षेत्र के गद्दी समुदाय के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रमुख सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल के नेतृत्व में शनिवार शाम तपोवन विधान सभा परिसर में मुख्यमंत्री से मिला। इस वर्ष बरसात के दौरान चंद्रताल झील और स्पीति घाटी में अचानक बर्फबारी होने से पालमपुर क्षेत्र के दर्जनों चरवाहे अपने पशुओं सहित फंस गए थे। उस समय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गद्दी समुदाय के लोगों के दर्द को समझा और कुछ ही घंटों में हवाई हमले के साथ हर तरह की मदद और राहत प्रदान की। इस दौरान उन्हें जिन मवेशियों की हानि हुई। उसके नुकसान की भरपाई उसकी राशि को लगभग दोगुना करके कर दी गई। यह राशि लगभग सभी को मिल गयी. गद्दी समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री को भेड़ से बनी शॉल भेंट कर प्रधानमंत्री और संसदीय महासचिव आशीष बुटेल का आभार व्यक्त किया. समुदाय के लोगों ने मांग की कि सरकार भविष्य में भी संबंधित समुदाय का ख्याल रखती रहे. इस अवसर पर एसटी सेल अध्यक्ष ओंकार दमन, उपाध्यक्ष संतोष कपूर, वरिष्ठ सलाहकार टीआर कपूर, दीप कुमार, प्यार चंद भट्ट, प्रताप कपूर, दीप कपूर, अशोक कपूर, कुलदीप कुमार, मिलाप भट्ट, बालक राम, दीप कपूर, रवि कपूर , सूबेदार राजकुमार, गुलशन कपूर, सुनील कपूर, नीरज, संगीता व रितु देवी आदि मौजूद रहे।