देश में कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर से मंडराने लगा है। हाल ही में कोविड 19 का न्यू वेरिएंट XEC मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वेरिएंट सबसे पहले जर्मनी में मिला इसके बाद में यह धीरे धीरे यूरोप में पैर फैला रहा है वही कैलिफोर्निया के स्क्रिप्स रिसर्च ट्रांसलेशनल इंस्टीट्यूट के डॉ. एरिक टोपोल के अनुसार ये घातक वेरिएंट माना जा रहा है इससे बचाव करना लोगो के लिए सख्त जरूरत है।
लोगों को सलाह है कि वह मास्क लगाकर रहें और बुखार होने पर डॉक्टर से परामर्श करें। फिलहाल इस नए वेरिएंट का इंडिया में कोई मरीज सामने नहीं आया है। लेकिन हेल्थ मिनिस्ट्री इस पर नजर बनाए हुए है। जर्मनी समेत जिन देशों में ये फैला है वहां इसके मरीजों की निगरानी की जा रही है। इतना ही नहीं इन देशों से इंडिया आ रही उड़ानों का ब्यौरा एकत्रित किए जाने पर विचार हो रहा है।
इन देशों में नए वेरिएंट के मरीजों की हुई पहचान
दुनियाभर में डॉक्टर कोरोना के इस न्यू वेरिएंट की निगरानी कर रहे है और बताया जा रहा है कि XEC का इससे पहले सामने आए वेरिएंट से मिलान कर इसकी जाँच की जा रही है वही यह वायरस नीदरलैंड, स्पेन, डेनमार्क, बर्लिन और इजरायल आदि देशों में इस नए वेरिएंट के मरीजों की पहचान की गई है।
अस्पतालों में कोविड प्रोटोकॉल लागू
इस न्यू वेरिएंट के बाद में यूके के अस्पतालों में कोविड प्रोटोकॉल लागू किया जा रहा है वही आकड़ो के मुताबिक हर सफ्ताह में कोविड के मरीजों में 4.3% का इजाफा हो रहा है। बीते अगस्त में यूके में कोविड से 102 लोगों की मौत हुई है। वही वर्तमान में इंग्लैंड के अलग अलग अस्पतालों में कोविड 19 के कुल 1465 मरीज भर्ती हैं। इस नए वेरिएंट में तेज बुखार, लगातारखांसी, गंध या स्वाद की क्षमता में कमी आना, सांस लेने में परेशानी, थकान, शरीर और सिर में दर्द जैसे लक्षण दिखने लगते है।