आध्यात्मिक नारायण. नादौन
विजय वल्लभ शिक्षा महाविद्यालय नादौन के महत्वाकांक्षी विद्यार्थियों द्वारा दहेज प्रथा के विरुद्ध सड़क पर प्रदर्शन कर लोगों को इस सामाजिक बुराई के प्रति जागरूक किया गया। यह प्रदर्शन छात्रों ने नादौन डाकघर के सामने किया। इसमें विद्यार्थियों ने नाटक के माध्यम से संदेश दिया कि दहेज लेना अपराध है और युवाओं को खुद आगे आकर इस मामले को खत्म करना चाहिए। नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने यह भी बताया कि आखिर में दहेज के मरीजों पर क्या बीतती है। विद्यार्थियों में वैशाली, काजल, कोमल, साहिल, अलका, अक्षी, आशीष, शिल्पा, अवंतिका, रिपन, इशिता, गुलशन, मुस्कान, अमीषा आदि ने अपने अभिनय से कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कॉलेज निदेशक डाॅ. अनामिका शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई दी।