Himachal News: हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश से जल शक्ति विभाग को 1411 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह नुकसान काफी बड़ा है,
जिससे उबरने में समय लगेगा।मुकेश ने कहा कि विभागीय अमला फील्ड में है जनता को पीने के पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी।
अभी तक 4623 योजनाएं रिस्टोर कर दी गई
यह रिकॉर्ड है कि अभी तक 4623 योजनाएं रिस्टोर कर दी गई हैं। जिनसे लोगों को पानी मिल रहा है।यह कर्मचारियों के जनूनी एवं फौलादी हौसलों की बदौलत ही बहाल कर पाए हैं।वी ओ उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा की जा रही कठिन परिस्थितियों में पेयजल व सीवरेज की योजनाओं की बहाली के कार्यों की सराहना करता हूं।
कर्मचारी दिन रात काम कर रहे हैं उन्हें सम्मान दिया जायेगा
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जल प्रलय में योजनाओं को बहाल करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी दिन रात काम कर रहे हैं उन्हें सम्मान दिया जायेगा। पेयजल की अधिकतर योजनाओं को नुकसान हुआ है, ऐसे में पेयजल योजनाओं को जल्द रिस्टोर करना अपने आप में चुनौती है। विभाग की 5203 योजनाएं पेयजल की प्रभावित हुई हैं ।
5203 योजनाएं पेयजल की प्रभावित
1237 सिंचाई की योजनाएं प्रभावित हुई हैं ।55 सीवरेज की योजनाएं प्रभावित हुई है, 101 बाढ़ नियंत्रण के कार्यों को नुकसान हुआ है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जनता को राहत देना और जल्द योजनाओं को ठीक कर चालू करना हमारी प्राथमिकता है। इस भयंकर विनाश में हर संभव काम फील्ड में किया जा रहा है।
see more ..Himachal News: डीज़ल के बढ़े दाम का पड़ने लगा बोझ