उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए बस हादसे ने लोगो को सन्न कर दिया है ये हादसा रामनगर से 35 किलोमीटर पहले मरचूला इलाके में हुआ। जहां 43 सीटर बस 650 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे की शुरुआती वजह ओवरलोडिंग मानी जा रही है कहा जा रहा है इस बस में 55 लोग सवार थे। संकरे मोड़ के पास चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और ये खाई में जा गिरी। इस हादसे में अब तक 36 लोगों की जान जा चुकी है वही बस हादसे के बाद में लोगो को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां 8 लोगो ने मौके पर दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद में जान गंवाने वाले लोगो के नाम सामने आए है।
इन लोगों ने गंवाई जान
इसमें भैरंगखाल के दिनेश, रामनगर की चारू, मनोज, बरात के दीपू, गोपी, मानवी, सुनडोला के आदित्य, दिगोली धुमाकोट की सोनी, बिरखेत के दिलबर, बोहरा के प्रवीण, खेतूबाखल के परवीन, रूडोली के नीरज, परसोली के धनपाल, डोबा के आदित्य, उड़ीमल्ला की शंका, मझेड़ा के दर्शनलाल, जामड़ी के रवि, कैनाथ मल्ला की मीनाक्षी, सलोनी, आम पोखरा के रविंद्र, धूमाकोट की रश्मि, दयावंती, शुभम, विशाल और रणथमनल के बनवारी का नाम शामिल है।
एक्शन में आई उत्तराखंड सरकार
इस बस हादसे के बाद उत्तराखंड की धामी सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। इसके बाद परिवहन मुख्यालय की ओर से जांच दल का गठन कर दिया गया है। इसके अलावा पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को सस्पेंड करने के निर्देश दिए गए हैं।
एक्शन मोड में प्रशासन
इसके साथ ही सीएम धामी ने पीड़ितों के लिए मुआवजे का एलान किया है यहाँ मृतकों के स्वजनों के लिए 4 – 4 लाख और घायलों के लिए एक एक लाख रूपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। हादसे के बाद प्रशासन भी एक्शन मोड में है। प्रशासन का कहना है कि परिजन घायलों के उपचार और अन्य किसी भी सहायता के लिए देहरादून उप-जिलाधिकारी ऋषिकेश से सम्पर्क कर सकते हैं।







