Himachal News:गलत बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर। यह बात घुमारवीं चुनाव क्षेत्र के विधायक व बिलासपुर के वरिष्ठ नेता राजेश धर्माणी ने पलासला, पपलाह, कपाहड़ा में लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि जनता जानती है कि भाजपा ने कभी समस्याओं को सुलझाने की ओर ध्यान नहीं दिया बल्कि उन्हें और उलझाकर उस पर राजनीति करने की कोशिश करती है।

हमारी सरकार हमेशा आम नागरिक के साथ खड़ी है तथा जनता का हित ही सर्वोपरि है हमारी सरकार चाहती है कि हिमाचलियों को भी सीमेंट सस्ता मिले तथा जो ट्रक आपरेटर इसके साथ जुड़े हैं उन्हें भी फायदा हो।
सोची समझी रणनिति के तहत सीमेंट कारखानों पर तालाबंदी कर दी
लेकिन जैसे ही हमारी सरकार बनी उसके तुरंत बाद एक सोची समझी रणनिति के तहत सीमेंट कारखानों पर तालाबंदी कर दी। उस समय जयराम ठाकुर व भाजपा ने इस मामले को सुलझाने के बजाय उस पर राजनीति शुरू कर दी। लेकिन हमारे मुख्यमंत्री व सरकार ने इस मुद्दे पर जिस तरह दोनों पक्षों का आपस में समझौता करवाया तथा सीमेंट कंपनियों को खुलवाया व सराहनीय है।उन्होने कहा कि हकीकत में भाजपा अपनी हार नहीं पचा पा रही है इसलिए बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं।
कांग्रेस ने जो गारंटियां दी है उन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा
उन्होने जयराम के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार की अपनी ही गारंटी नहीं है। उन्होने कहा कि हिमाचल की जनता ने कांग्रेस की सरकार की 5 साल के लिए गारंटी ली है तथा कांग्रेस ने जो गारंटियां दी है उन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। उन्होने लोगों से वादा किया कि घुमारवीं में विकास की कोई कमी नहीं आएगी तथा हमारा मुख्य उदेश्य हर गाँव को सड़क सुविधा से जोड़ना है। इससे पहले पलासला, पपलाह व कपाहड़ा में लोगों ने राजेश धर्माणी का ढोल नगाड़ों से जगह जगह जोरदार स्वागत किया तथा धर्माणी ने लोगों का उन्हें जीत दिलाने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया।
see more..Himachal News:माता भीमाकाली मन्दिर परिसर में शुरू हुआ 7 दिवसीय 50वाँ कोटी रूद्र महायज्ञ








21 Responses
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
**mitolyn reviews**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.