Atiq Ahmed: प्रयागराज लाने से पहले आज सुबह ED ने अतीक के दर्जन भर करीबियों के घर और ऑफिस में छापा मार दिया। इस दौरान ED के अफसरों ने अतीक अहमद के करीबियों की प्रापर्टी के दस्तावेज और जमीनों की खरीद-फरोख्त से जुड़े दस्तावेज को कब्ज़े में ले लिया।
Atiq Ahmed: अतीक की पत्नी शाईस्ता के नाम कई बड़ी प्रॉपर्टी का पता चला है
सूत्रों के मुताबिक सौलत हनीफ के घर से कई ऐसे कागज़ात मिले हैं जिसमें अतीक की पत्नी शाईस्ता के नाम कई बड़ी प्रॉपर्टी का पता चला है। इसके अलावा अतीक के अकाउंटेंट के यहां से बरामद दस्तावेज़ में अतीक और उसके रिश्तेदार के नाम पर कुछ प्रॉपर्टी के अलावा ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिससे साफ होता है कि अतीक ने हिडेन रूप से कई बड़े बिजनेस मैन और रियल स्टेट के कारोबार में दूसरे के नाम पर बड़ा अमाउंट लगाया था। कुछ दस्तावेज ऐसे भी बरामद हुए हैं जिससे पता चलता है कि अतीक रियल एस्टेट और अस्पताल और ट्रांसपोर्ट में हिडेन रूप से पार्टनर बना था और उसकी पत्नी शाईस्ता भी कई करोड़ की प्रापर्टी की अभी भी मालकिन बनी हुई थी।ED की अलग-अलग टीम ने एक साथ अतीक के करीबियों के घर रेड की। अतीक के वकील सौलत हनीफ, अतीक के करीबी बिल्डर खालिद ज़फर, अतीक के अकाउंटेंट सीता राम शुक्ला सहित दर्जनों लोगों के घर ED जांच पड़ताल कर रही है ।
ED raids 15 locations in UP's Prayagraj against jailed gangster-turned-politician Atiq Ahmad
— ANI Digital (@ani_digital) April 12, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/qjnAc5IQE4#ED #AtiqAhmad #Prayagraj pic.twitter.com/Ny8mOY2rRn
Source – ANI Twitter
माना जा रहा है कि एजेंसियों ने अब अतीक के आर्थिक साम्राज्य को खत्म करने की तैयारी शुरू कर दी है। अतीक अहमद के खिलाफ ईडी ने पहले ही मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर रखा है।अतीक अहमद की तो संपत्ति पुलिस से बची है उसे ईडी जब्त कर सकती है। पुलिस पहले ही गैंगस्टर एक्ट के तहत अतीक की कई संपत्तियों को जब्त कर चुकी है। अतीक अहमद की करोड़ों की प्रॉपर्टी चिह्नित की जा चुकी है। दूसरे शहरों की प्रॉपर्टी पर भी ईडी की नजर है। बता दें कि इस केस में ईडी ने पहले चरण में अतीक अहमद की आठ करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की थी। ईडी अतीक के कई बैंक खाते भी सीज कर चुकी है। ईडी की टीम अतीक अहमद का प्रयागराज के अलावा दिल्ली और नोएडा में मिले मकानों का सत्यापन कर रही है।
अतीक अहमद को साबरमती जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच लाया जा रहा है। अतीक को इस बार भी पुलिस की वही टीम लेकर आ रही है जो कुछ दिनों पहले उसे साबरमती से प्रयागराज लेकर पहुंची थी। पुलिस की टीम में प्रभारी निरीक्षक और 30 कॉन्स्टेबल मौजूद हैं।
Read more..Atiq Ahmed : अतीक अहमद को साबरमती जेल से यूपी क्यों ले जाया जा रहा है?







