Himachal News: डॉ. एन के भारद्वाज मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय के सभागार में आयोजित की गई। इस समीक्षा वैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ अरविन्दम राॅय ने गत माह की खंडवार निर्धारित लक्ष्यों एवम् अर्जित उपलब्धियों की प्रस्तुति तथा रह गई कमियों की अगामी कार्य योजना मुख्य चिकित्सा अधिकारी के समक्ष रखी I

मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी ने उपस्थित सभी खंड चिकित्सा अधिकारीयों एवम् अन्य विभागीय अधिकारियों व
टी. बी. मुक्त हिमाचल की सफ़लता को तय समय में पूरा करना सुनिश्चित करें
कर्मियों से टी. बी. मुक्त हिमाचल के लक्ष्य को निर्धारित समय में हासिल करने हेतु सक्रिय सहभागिता पुर्वक सहयोग की अपेक्षा की तथा सख्त निर्देश जारी करते हुए कि वे अपने कार्यक्षेत्रों में निरीक्षणीय गतिविधियों को बढ़ाएं तथा क्षयरोग निवारण कार्यक्रम के तहत चल रहे टी. बी. मुक्त हिमाचल की सफ़लता को तय समय में पूरा करना सुनिश्चित करें ।किसी भी संदिग्ध टी.वी मरीज़ का जल्द निदान और उपचार सुनिश्चित करें।उपचार के दौरान मरीजों को निशुल्क दवाई उपलब्धता, कोई जटिलता होने पर तुरंत चिकित्सिय सहयोग, समयबद्ध फोलोअप, पोषण वित योजना के अधिकारिक लाभों को अपने अपने कार्य क्षेत्र में उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कई स्वयंसेवी व्यक्तिगत रूप से सहयोग कर रहे हैं
उन्होंने यह भी कहा कि कोई चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी क्षयरोग के निदान में इस रोग के लक्षणों को नजरअंदाज नहीं कर सकता हरेक को इस कार्यक्रम के दिशानिर्देशोंनुसार कार्य करना होगा किसी भी तरह की लापरवाही एवम् निर्देशों की अवहेलना अस्वीकार्य होगी। जिला टी.वी कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरिंदम रॉय ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कई स्वयंसेवी व्यक्तिगत रूप से सहयोग कर रहे हैं आज उनमें से श्री योगेश कुमार, मानव मेडिकल स्टोर मंडी एवं प्रेसिडेंट केमिस्ट एसोसिएशन को तथा उनके साथी को उक्त कार्य हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी द्वारा शॉल टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया।
अगले माह से ले टेंट टी.वी को पहचानने के लिए IIGRA टेस्ट की शुरुआत की जा रही है
कार्यक्रम अधिकारी ने अति महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि अगले माह से ले टेंट टी.वी को पहचानने के लिए IIGRA टेस्ट की शुरुआत की जा रही है जिसके लिए STS/ STLS आदि की जिम्मेवारी तय की गई है, इस के लिए वित्तीय सहायता आदि के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई .उक्त समीक्षा वैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश ठाकुर,चिकित्सा अधीक्षक डॉ वर्मा जन शिक्षा एवम् सुचना अधिकारी व सभी स्वास्थ्य खंड चिकित्सा अधिकारी व इस कार्यक्रम से जुड़े सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
see more..https://firenib.com/message-given-to-stay-away-from-drugs-by-running-21-km/







