दिल्ली मेट्रो कि तरफ से हाल ही में यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई स्कीम शुरू की गयी है जिसका इस्तेमाल करके आप दिल्ली मेट्रो से अपना पार्सल या डॉक्यूमेंट्स एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेज सकते है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको DMRC Momentum ऐप को अपने फ़ोन में इंस्टॉल करना होगा। तो आइए जान लेते है इस एप के इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में जान लेते है तो चलिए जान लेते है।
कैसे भेजें Delhi Metro से पार्सल?
ऐप डाउनलोड करें
अपने स्मार्टफोन पर Google Play Store या Apple App Store से DMRC Momentum ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
अकाउंट बनाएं
ऐप खोलें और अपना अकाउंट बनाएं। यहां आपको अपने मोबाइल नंबर के अपनी प्रोफाइल को वेरीफाई करे।
पार्सल डिटेल्स एंटर करें
ऐप में पार्सल भेजने का ऑप्शन आपको टॉप पर दिख जाएगा। इसके बाद आपको अपने पार्सल से जुड़ी डिटेल्स एंटर करनी होंगी जैसे कि पार्सल का वजन, पार्सल किस टाइप का है यानी डॉक्यूमेंट है या कोई सामान आदि। इसके बाद पार्सल की डिटेल्स डाले।
पिकअप और डिलीवरी एड्रेस चुनें
अपने पार्सल के पिकअप एड्रेस और डिलीवरी एड्रेस को सेलेक्ट करें। यह एड्रेस दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों तक सीमित होगा।
शेड्यूल करें
अब आप अपने पार्सल के पिकअप और डिलीवरी के लिए एक टाइम और डेट चुनें।
पेमेंट करें
पार्सल भेजने के लिए रिक्वायर्ड फीस पे करें। आप ऐप के जरिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
पार्सल पिकअप अरेंज करें
इसके बाद आपके द्वारा सेट किए गए टाइम पर एक DMRC कर्मचारी आपके पार्सल को आपके द्वारा चुने गए पिकअप एड्रेस से ले जाएगा।
पार्सल करें ट्रैक
आप ऐप के जरिए अपने पार्सल की ट्रैकिंग कर सकते हैं। आपको पार्सल के पिकअप, ट्रांजिट और डिलीवरी के बारे में अपडेट मिलेंगे। आपके पार्सल को आपके द्वारा चुने गए डिलीवरी एड्रेस पर पहुंचा दिया जाएगा।
QR टिकट और लॉकर बुकिंग
इस एप के जरिए आप 50 मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध डिजिटल लॉकर बुक कर सकते है इसके साथ ही इस एप से आप QR कोड टिकट जनरेट कर सकते हैं।







