Suryakumar Yadav: रविवार को भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी मात दी हैं. भारत की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के जरिए ऑस्ट्रेलिया की टीम को पछाड़ दिया. भारत की टीम में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेली.

विराट कोहली ने 63 तो सूर्यकुमार यादव ने 69 रन की साझेदारी की. इस पारी के बाद सूर्यकुमार यादव नेपाल के दिपेन्द्र सिंह एरे को पीछे छोड़ते हुए इस साल टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.

सूर्यकुमार यादव भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. वह अपने बेहतरीन शॉट्स के लिए जाने जाते हैं और इस साल वह सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. दूसरे नंबर पर नेपाल के दिपेन्द्र सिंह एरे है. बता दे, यादव ने इस साल 20 मैचों में 37 की औसत से 682 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 20 मैचों में 497 रन बनाकर 8वें स्थान पर है. वहीं विराट कोहली 12 मैचों में 437 रन के साथ 18वें स्थान पर हैं.

इस साल सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज खेली थी. लेकिन बाद में वह श्रीलंका के खिलाफ होने वाले घरेलू टेस्ट सीरीज में चोट के कारण शामिल नहीं हो पाए. आईपीएल के अंतिम चरण में वह चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से वह जून में हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ से बाहर हैं.
उन्होंने अपनी वापसी आयरलैंड के खिलाफ मैच से की. उसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ खेली. जहाँ उन्होंने तीसरे टी20 मुकाबले में अपना पहला टी20 अन्तर्राष्ट्रीय शतक जड़ा. एशिया कप में उन्होंने हांगकांग के खिलाफ 26 गेंदो में 68 रनो की शानदार पारी खेली.








17 Responses
Explore os melhores cassinos online classificados de 2025. Compare bônus, seleções de jogos e a confiabilidade das principais plataformas para uma jogabilidade segura e recompensadorabônus de cassino