Himachal : सतीश गोयल जोकि ‘चैंबर ऑफ कॉमर्स’ के अध्यक्ष हैं,उनका कहना हैं की ‘ट्रक यूनियन’ डंडे के दम पर मनमाना दाम वसूल कर रही हैं, जिसके कारण उद्योगों के ऊपर बुरा प्रभाव पड़ रहा हैं.उन्होंने हिमाचल के सरकार से निवेदन किया और कहा की वे इन यूनियनों को बंद करे जिससे व्यापार बढ़ सके और विकास की ओर अग्रसर हो सके.

‘अरुण गोयल‘ जिन्हें सरकार ने ‘पूर्व ब्यूरोक्रेट चुनाव आयुक्त‘ के रूप में नियुक्त किया है। उन्होंने कहा हैं की हिमाचल का उद्योग वहाँ के ग्रोथ का एक अहम् हिस्सा हैं और ऐसे में ट्रक यूनियनें इनसे पैसे वसूल करके इनका काफी नुकसान करती हैं.उद्योगों को खुली मार्किट से ट्रक हायर करना चाहिए जिससे उद्योगों की उन्नति हो पाए.
हर वर्ष पांवटा साहिब में उद्योगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा हैं,ट्रांसपोर्टेशन के अधिक रेट होने के कारण उद्योगों पर यह बोझ बनता हैं और जिसके कारण बहुत से उद्योग बंद होने के कगार पर भी हैं.
‘एनपी सहोता’ ने कहा यहाँ पर बहुत सारे उद्योग बंद भी हो गए हैं, कारण बड़े उद्योग ट्रांपोर्टशन सिस्टम का सही न होना.यहाँ से देश भर में ‘कैल्सियम कार्बोनेट कैल्सियम‘ की सप्लाई की जाती थी, लेकिन ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम के कारण उद्योगों को बंद करना पड़ रहा हैं.
सभी चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों का कहना हैं की सभी यूनियनों को हटाना चाहिए ताकि सही दर पर ट्रांसपोर्ट मिल पाए और अधिक से अधिक माल की सप्लाई की जा सके.
हिमाचल न्यूज़ की और भी जानकारी पाए https://www.youtube.com/c/LiveTimesTV
Read More..Himachal : CM सुक्खू का एक और बड़ा फैसला,हिमाचल में बंद होंगे 15 बिजली दफ्तर








30 Responses
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.