Breaking News : तुर्की और सीरिया में भयंकर तबाही के कारण काफी नुकसान हुआ हैं.कितने लोगों ने अपनी जान गवां दी तो कुछ लोगों की जान को भी बचाया जाने का काम अभी भी चल रहा हैं.ऐसे में तुर्की ने भारत से मदद की गुहार की हैं.इधर भारत ने भी मदद के लिए हामी भरी हैं और राहत के लिए जरुरत के सामानों को भी भेजा जा रहा हैं.

भूकंप ने 5000 लोगों की जान ली –
5 फरवरी को आए भूकंप के झटकों से तुर्की और सीरिया में भयंकर तबाही हुई है.इस भूकंप के कारण अब तक 4000 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 15000 से ज्यादा लोग घायल हैं. अभी भी इमारतों के मलबे में हजारों के फंसे होने की आशंका है. जिसके कारण सरकार द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है.7.8 तीव्रता के भूकंप की चपेट में आने के बाद तुर्की में स्थित एक बिल्डिंग देखते ही देखते भरभरा कर नीचे आ गिरी. रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई. गिरते हुए बिल्डिंग की वीडियो को ट्विटर पर दो लाख से अधिक लोग देख चुके हैं,जो अभी काफी वायरल भी हो रहा हैं.
तुर्की-सीरिया की मदद कर रहा हैं भारत-
तुर्की ने इस मुसीबत के समय में भारत को अपना दोस्त बताया हैं, जिसके कारण भारत से भी इन देशों में राहत के लिए सामग्री भेजी जा रही हैं.भारत ने मुसीबत के समय मदद के लिए भारतीय सेना के आगरा स्थित आर्मी फील्ड अस्पताल से 89 सदस्यीय मेडिकल टीम भी तुर्की भेजी है. इन विशेषज्ञों में आर्थोपेडिक सर्जिकल टीम, जनरल सर्जिकल स्पेशलिस्ट टीम, मेडिकल स्पेशलिस्ट टीम सहित क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट टीम शामिल हैं.
जाने क्या किया पाकिस्तान ने –
भूकंप से तबाह हुए तुर्की की मदद के लिए दुनिया भर से सहायता भेजी जा रही है.लेकिन भारत से राहत सामग्री लेकर जा रहे विमान को पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र इस्तेमाल नहीं करने दिया जिसके कारण भारतीय विमान को लंबी दूरी तय करके तुर्की पहुंचना पड़ा. पाकिस्तान खुद को तुर्की के सबसे करीबी दोस्तों में एक बताता है लेकिन मुसीबत के समय भी उसने ऐसी हरकत की.
पाकिस्तान क्या चाहता हैं यह तो वक़्त ही बताएगा लेकिन दूसरी भारत से भेजी गई राहत सामग्री पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत में तुर्की के राजदूत फिरत सुनेल ने भारत को “दोस्त” करार दिया। फिरत सुनेल ने कहा, “जरूरत में काम आने वाला दोस्त ही सच्चा दोस्त होता है।”
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/
Read More..Big Breaking News : इस पूर्व क्रिकेटर की पत्नी ने लगाया अपने पति पर मारपीट का आरोप और फिर..








31 Responses
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://accounts.binance.com/en/register?ref=P9L9FQKY
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.