Aathiya Shetty: इस दिन होगी आथिया और लोकेश राहुल की शादी! पिता सुनील शेट्टी ने किया इशारा

Aathiya Shetty: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में है. इन दोनों का रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया में कई खबरें आती रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2022 के दिसंबर महीने में यह दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं. पिछले 3 साल से दोनों एक दूसरे के साथ हैं. इन दोनों की शादी बॉलीवुड की ग्रैंड वेडिंग होगी.सुनील शेट्टी की बेटी क्रिकेटर केएल राहुल के साथ 2022 दिसंबर महीने तक शादी कर सकती है. एक न्यूज़ मीडिया की तरफ से यह खबर मिली है.

Aathiya Shetty : सुनील शेट्टी ने बताया सच
आथिया और केएल राहुल की शादी के बारे में बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी तरफ से बयान जारी किया है. इनकी बेटी की शादी के बारे में पूछा गया तो सुनील शेट्टी ने कहा कि जिस समय दोनों तैयार हो जाएंगे हम तैयारियां शुरु कर देंगे. आपको तो पता ही है, अभी केएल राहुल काफी बिजी चल रहे हैं. उन्हें एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. इसके बाद साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी भी करनी है. जब इन दोनों को फुरसत मिलेगी तब शादी हो जाएगी. एक दिन में तो शादी हो नहीं सकती.
Aathiya Shetty : शादी की तैयारियां शुरू
सुनील शेट्टी के परिवार से रिलेटेड किसी व्यक्ति ने बताया है कि इन दोनों की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है. दोनों फैमिली एक दूसरे से अच्छा संबंध रखती हैं और दोनों बच्चों को काफी प्यार करती है. खबर है कि इस साल के अंत तक अगर सब कुछ ठीक रहा तो इन दोनों की शादी कर दी जाएगी. सुनील शेट्टी और केएल राहुल दोनों ही साउथ इंडियन है और ऐसे रिपोर्ट मिली है कि उनकी शादी साउथ इंडियन स्टाइल में ही होगी.
केएल राहुल और आथिया शेट्टी एक दूसरे के रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया में बातें करते रहते हैं. यह दोनों इंस्टाग्राम पर एक दूसरे के साथ लवी डवी फोटोस डालते रहते हैं. उनके फैंस भी दोनों कपल्स को काफी प्यार करते है. आथिया शेट्टी के भाई और पिता दोनों ही केएल राहुल के साथ अच्छे से पेश आते है.