Affordable Electric Cycle: दोस्तों लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम से आम जनता बहुत ही परेशान है क्योंकि उन पर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई का बोझ बढ़ता ही जा रहा है पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन के दाम भी बढ़ जाते हैं जिससे हर चीजें महंगी हो जाती हैं पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर देखने लगे हैं क्योंकि उनमें उन्हें खर्चा बहुत ही कम आता है और उनका बजट सही तरीके से बैठ सकता है तो आइए आज बात करते हैं ऐसे ही एक इलेक्ट्रिक वाहन की जोकि दिल्ली का एक स्टार्टअप है.

दिल्ली की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप Voltrider ने अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल (Booty electric cycle) लॉन्च की है. इसका डिजाइन यूनीक है. इसे साइकिल और स्कूटी के बीच एक क्रॉसओवर डिजाइन दिया गया है. इस साइकिल को तीन वेरिएंट- Booty 120, Booty 60 और Booty 30 में लॉन्च किया गया है. आपको बता दे की इन साइकिल में खास बात यह है कि आप सिर्फ 120 रुपये महीने में हर दिन 100KM का सफर तय कर सकते हैं.
Affordable Electric Cycle: कीमत
दोस्तों इस साइकिल की 3 वैरीअंट है और इन तीनों वैरीअंट की क्वालिटी, स्पेसिफिकेशन और कीमत भी अलग-अलग है जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है
. Booty 120
दोस्तों Booty 120 साइकिल सबसे प्रीमियम साइकिल है इस साइकिल की कीमत 45 हजार रूपये तय की गई है. वही आपको बता दें कि इसमें 36Ah बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. यह थ्रॉटल मोड पर 90 से 100 किमी. और पेडल असिस्ट मोड पर 130 से 150 किमी. तक की रेंज ऑफर करती है.

. Booty 60
दोस्तों Booty 60 साइकिल दूसरे नम्बर की साइकिल है जो की Booty 120 के बाद आती है. Booty 60 साइकिल की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 37 हजार रुपये तय की गई है वही इसमें 24Ah बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. यह थ्रॉटल मोड पर 55 से 60 किमी. और पेडल असिस्ट मोड पर 75 से 80 किमी. तक की रेंज ऑफर करती है.
. Booty 30
दोस्तों Booty 30 साइकिल वेरिएंट की कीमत 30 हजार रूपये रखी गई है और इसमें 12 Ah बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. यह थ्रॉटल मोड पर 25 से 30 किमी के बीच की रेंज ऑफर करती है और पेडल असिस्ट के साथ 45 से 50 किमी के बीच चल सकती है. वहीं आपको बता दे की इस ई-बाइक को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसपर दो लोग एक साथ आसानी से सफर कर सकें.
Affordable Electric Cycle:खर्च सिर्फ 120 रुपये महीना
दोस्तों यह साइकिल बहुत ही किफायती है और कंपनी ने बताया है कि यह साइकिल का इस्तेमाल डिलीवरी के लिए आसानी से किया जा सकता है वहीं कंपनी ने दावा किया है कि इस e-cycle के द्वारा सिर्फ एक रुपे में 25 किलोमीटर की यात्रा की जा सकती है इससे हम यह मतलब निकाल सकते हैं कि आप ₹120 महीने के खर्च में रोजाना 100 किलोमीटर की यात्रा कर सकते हैं वही आपको बता दें कि इस ई साइकिल की अधिकतम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 3.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है.इस तरह से यह ई साइकिल शहरों में डिलीवरी ब्वॉय के लिए बहुत ही किफायती और बचत का सौदा हो सकता है।








21 Responses
relaxing sleep music
october jazz
I saw a lot of website but I conceive this one has got something extra in it in it
buy cialis online safely: TadalAccess – best place to buy generic cialis online
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.