Agniveer Bharti : हिमाचल प्रदेश के युवाओं के पास रोजगार पाने का सुनेहरा मौका है। आपको बता दें प्रदेश में अग्निपथ स्कीम के तहत आर्मी के विभिन्न पदों पर अग्निवीर की भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हिमाचल प्रदेश के सोलन, सिरमौर एवं किन्नौर के युवाओं के पास मौका है रोजगार पाने और देश की सेवा करने का। साढ़े 17 से 21 साल की आयु तक के जो युवा फौज में नौकरी के इच्छुक हैं , वह 22 मार्च तक इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस शिमला की निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं के पास फौज में नौकरी पाने और देश की सेवा करने का अवसर है। आपकी जानकारी के लिए बता दें राजधानी शिमला सहित सिरमौर, सोलन और किन्नौर के युवाओं हेतु अग्निपथ स्कीम के तहत विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 मार्च 2024 है।
Agniveer Bharti : इस प्रकार है चयन प्रक्रिया
कर्नल पुष्विंदर कौर ने भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सिलेक्शन के लिए युवाओं को दो चरण पार करने होंगे। आर्मी में भर्ती के लिए पहले शारीरिक परीक्षा होती थी और इसके बाद रिटन टेस्ट लिया जाता था। लेकिन इसमें बदलाव करते हुए अब पहले ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जाएगा, जिसमें उत्तीर्ण होने वाले युवाओं को ही शारीरिक परीक्षा के लिए चुना जाएगा।
Agniveer Bharti : 22 अप्रेल से शुरू होगा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
आपको बता दें इस Agniveer Bharti के माध्यम से सेना में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट, अग्निवीर ट्रेड्समैन, अग्निवीर स्टोर कीपर और टेक्निकल ट्रेड्समैन के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। कर्नल कौर ने कहा कि आर्मी में चयन केवल कड़ी मेहनत से हो सकता है और युवाओं को भर्ती के लिए किसी के झांसे में नहीं आना है। इसके लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 22 अप्रैल से शुरू होगा, जिसके जानकारी आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी।
