किडनी के अलावा इन जगहों पर भी होता है दर्द, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श….

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Health News: आम इंसानों को ज्यादातर किडनी में ही पथरी के लक्षण दिखाई देते हैं. या फिर ऐसा कहें ज्यादातर लोगों को किडनी में पथरी का ख्याल आता है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे की पथरी किडनी के अलावा और भी शरीर की अन्य जगहों पर होती है. अगर आपको किडनी के अलावा इन जगहों पर भी दर्द होता है तो तुरंत ही डॉक्टर के पास जाएं, नहीं तो आपके लिए यह नुकसान देह हो सकता है.

इन जगहों में भी हो सकती है पथरी

 दुनिया में ज्यादातर लोगों को किडनी की पथरी की समस्या होती है. अपने गलत खानपान, जीवन शैली, अधिक वजन, दवाइयों के ज्यादा सेवन और गलत खान पीन से किडनी की पथरी की समस्या हो सकती हैं. अगर व्यक्ति को किडनी की पथरी होती है तो उसे दर्दनाक पीड़ा का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको बताएंगे कि किडनी के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में भी पथरी हो सकती है. आइए जानते हैं विस्तार से इनके बारे में…

Read more..रोज केला खाने से क्या है नुकसान जाने ? शरीर में इन बदलावों पर जरूर ध्यान दें…

पित्ताशय में पथरी :- किडनी के अलावा लोगों को पित्ताशय की थैली में भी पथरी हो सकती हैं. इंसान के शरीर में पित्त की थैली लीवर के ठीक नीचे होती है. जो की दाईं तरफ मौजूद होती हैं. ऐसी परेशानी हमारे सामने तब आती है जब हमारी पित्त की नली में कोई रुकावट आ जाती है. जब हमारी पित्ताशय की थैली में कोलेस्ट्रॉल ज्यादा होने पर वह सख्त और कठोर होने लगता है तो यह पथरी का आकार ले लेता है.

 पित्त की थैली में अगर पथरी बन जाती है तो यह बहुत ही दर्दनाक होती है. इसका इलाज कराने के लिए व्यक्ति को सर्जरी करानी पड़ती है. अगर आपको भी पित्ताशय की थैली में पथरी है तो  आपको पित्त की थैली के आसपास दर्द, पेट में भारीपन, सीने में जलन, खट्टी डकार आदि लक्षण दिखाई देंगे.

मूत्राशय में पथरी :- किडनी और पित्ताशय के अलावा भी इंसान के शरीर में पथरी बन सकती है. इन दोनों के अलावा व्यक्ति को मूत्राशय की पथरी भी हो सकती है. जब आपके  मूत्राशय में स्टोर मिनरल्स कठोर होने लगते हैं, तब ऐसा होने लगता है. ऐसा होने पर इंसान पूरी तरह से मूत्राशय को खाली नहीं कर पाता है.

मूत्राशय में अगर आपको पथरी की समस्या है तो इसके कई लक्षण आपको देखने को मिल सकते हैं. जिनमे आपको बार-बार और जल्दी जल्दी पेशाब लगेगी, पेशाब करने में जलन और कठिनाई होगी, पेशाब करते वक्त खून आ सकता है और दर्द भी महसूस हो सकता है.

 अगर आपको किडनी के अलावा पित्ताशय और मूत्राशय में भी दर्द होता हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए. अगर यह समस्या ज्यादा बढ़ गई तो आपका जीना बेहाल हो जाएगा, क्योंकि पथरी की समस्या बहुत ही पीड़ादायक होती हैं. इसलिए समय रहते डॉक्टर के पास जाकर इसका इलाज करवाएं. इसके अलावा कुछ सावधानियां भी जरूर बरतें.

Firenib
Author: Firenib

EMPOWER INDEPENDENT JOURNALISM – JOIN US TODAY!

DEAR READER,
We’re committed to unbiased, in-depth journalism that uncovers truth and gives voice to the unheard. To sustain our mission, we need your help. Your contribution, no matter the size, fuels our research, reporting, and impact.
Stand with us in preserving independent journalism’s integrity and transparency. Support free press, diverse perspectives, and informed democracy.
Click [here] to join and be part of this vital endeavour.
Thank you for valuing independent journalism.

WARMLY

Chief Editor Firenib

243 Responses

  1. اكتشف أفضل الكازينوهات على الإنترنت لعام 2025. قارن بين المكافآت واختيارات الألعاب ومصداقية أفضل المنصات لألعاب آمنة ومجزيةأنشطة الكازينو

  2. Silence about intimacy within religious institutions can cause long delays before starting viagra generic. Strength doesn’t sleep – and neither do your opportunities to reclaim it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *