साजिद नाडियाडवाला ने 9 साल पहले टाइगर श्रॉफ को लेकर जब ‘बागी’ फिल्म बनाई थी, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि ये एक हिट एक्शन फ्रेंचाइजी बन जाएगी। लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया जिसके बाद इसके दो और पार्ट देखने को मिले। आपको बता दें अब इस धमाकेदार सीरीज़ का चौथा भाग ‘बागी 4’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुका है और इसने आते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है।
इस फिल्म में आपको एक्शन का जबरदस्त तड़का देखने को मिलता है और साथ ही टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की धमाकेदार जोड़ी। ऐसे में दर्शकों को फिल्म तो पसंद आनी ही थी और फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही धांसू कलेक्शन की शुरूआत कर दी है। आइए आपको बताते हैं फिल्म की कमाई के शुरुआती आंकड़े क्या कहते हैं।
बॉक्स ऑफिस पर Baaghi 4 का कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म ने अपनी रिलीज़ के दिन रात 9:10 बजे तक 11.17 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। हालाँकि यह शुरुआती आंकड़े हैं और अभी इनमें बदलाव देखने को मिल सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें Baaghi 4 ने देवा, परम सुंदरी, सन ऑफ सरदार 2, धड़क 2, महावतार नरसिम्हा, भूल चूक माफ और केसरी चैप्टर 2, मेट्रो इन दिनों, मां, मालिक, कंपकंपी, केसरी वीर, आंखों की गुस्ताखियां, द भूतनी, फुले, इमरजेंसी, ग्राउंड जीरो, आजाद, द डिप्लोमैट, सुपर बॉयज ऑफ मालेगांव, क्रेजी, मेरे हसबैंड की बीवी, बैडएस रवि कुमार, लवयापा और फतेह जैसी 25 बॉलीवुड फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।
बात करें अगर Baaghi 4 की स्टारकास्ट की तो एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं, वहीं संजय दत्त विलेन के रूप में काफी दमदार रोल निभा रहे हैं। साथ ही फिल्म में सोनम बाजवा और हरनाज संधू भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं और यह फिल्म ए हर्षा के निर्देशन में बनी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को बनाने में 200 करोड़ रुपये का खर्चा आया है।
