बहुत ही जल्द BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए चुनाव प्रक्रिया का आयोजन होने वाला है। आपको बता दें चुनाव की तारीख का एलान हो चुका है और इस चुनाव प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव जैसे पदों पर नई नियुक्तियां की जाएँगी। रिपोर्ट के मुताबिक BCCI सचिव देवजीत द्वारा सभी राज्य क्रिकेट संघों को 28 सितंबर को होने वाली 94वीं वार्षिक बैठक के लिए संदेश भेजा जा चुका है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें यह बैठक BCCI के हेडक्वार्टर्स मुंबई में होने वाली है। आपको बता दें BCCI प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी 70 की उम्र को पार कर चुके हैं, ऐसे में उनके अध्यक्ष पद छोड़ने का समय आ गया है। वर्तमान सचिव देवजीत सैकिया ने राज्य क्रिकेट संघों को संदेश देते हुए कहा कि सभी को 94वीं वार्षिक बैठक जो 28 सितंबर को मुंबई स्थित बीसीसीआई के हेडक्वार्टर्स में होने जा रही है के लिए नोटिस जारी किया जाता है। सभी को इस बैठक में मौजूद रहने का आग्रह किया जाता है।
एशिया कप 2025 के फाइनल में नहीं होगा कोई उच्च अधिकारी
आपको बता दें कि 28 सितंबर को दुबई में एशिया कप 2025 का फाइनल भी खेला जायेगा। इसका मतलब बोर्ड की तरफ से कोई भी उच्च अधिकारी इस मुकाबले के लिए नहीं जा पाएगा। फ़िलहाल के लिए BCCI अध्यक्ष का पद खाली पड़ा हुआ है, जिसको लेकर इस बैठक में निर्णय लिया जाना है।
आईपीएल के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल का 6 साल का कार्यकाल पूरा होने के चलते वह 3 साल के अनिवार्य कूल-ऑफ पीरियड पर जा सकते हैं। सुचना के मुताबिक देवजीत सैकिया सचिव पद पर बने रह सकते हैं। उन्होंने जय शाह द्वारा इस्तीफा देने के बाद इस पद को संभाला था। रिपोर्ट के मुताबिक अरुण धूमल के बाद अनिरुद्ध चौधरी IPL के चेयरमैन का स्थान ग्रहण कर सकते हैं।
BCCI इन पदों पर करेगा नियुक्ति
BCCI की 94वीं वार्षिक बैठक में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष के पदों पर नियुक्ति करने वाला है।
