आपको बता दें इस साल देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहे है, लेकिन इससे पहले Himachal Pradesh में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। आपको बता दें चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के बाद प्रदेश में 8 जिलों के डीसी और 19 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आपको बता दें बुधवार को सुबह 9 IPS, 25 HPS, 55 तहसीलदार और 89 नायब तहसीलदारों के तबादले किए गए।
जानकारी के लिए बता दें Himachal Pradesh सरकार द्वारा 2014 बैच के IAS अधिकारी अनुपम कश्यप को डीसी शिमला बनाया गया है। वहीं डीसी हमीरपुर हेमराज बैरवा अब कांगड़ा के नए डीसी होंगे और वहीं श्रम आयुक्त मानसी सहाय का तबदला निदेशक पर्यटन टूरिज्म के रूप में विशेष सचिव कार्मिक विभाग में किया गया है। वहीं, अमरजीत सिंह डीसी हमीरपुर होंगे और डीसी ऊना राघव शर्मा पंचायतीराज विभाग में विशेष सचिव के पद पर लाये गए हैं।
Himachal Pradesh में हुए ये बड़े प्रशासनिक बदलाव
इसी के साथ डीसी शिमला आदित्य नेगी अब कांगड़ा के नए सेटलमेंट ऑफिसर होंगे और डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल आयुष विभाग में निदेशक के पास पर काम करेंगे। इसी के साथ डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग के पास विशेष सचिव फाइनेंस के साथ ओएसडी टू सीएम और डायेरक्टर स्टेट ऑडिट का एडिशनल चार्ज होगा।
इसके अलावा डीसी मंडी अरिंदम चौधरी को विशेष सचिव एमपीपी एंड पावर, डीसी चंबा अपूर्व देवगन को डीसी मंडी, निदेशक आयुष विनय सिंह निदेशक बागवानी, निर्देशक आईटी मुकेश रेप्सवाल को डीसी चंबा एवं साथ ही डीसी किन्नौर तोरुल एस रवीश को डीसी कुल्लू और कमिश्नर एमसी धर्मशाला अनुराग चंद्र शर्मा को डायरेक्टर पर्सनल एंड फाइनेंस की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
आपको बता दें अब डायरेक्टर पर्सनल एंड फाइनेंस बिजली बोर्ड अमित कुमार शर्मा किन्नौर के नए डीसी होंगे। वहीं एमडी कौशल विकास निगम जतिन लाल को डीसी ऊना और एमडी एससीएसटी डेवलपमेंट कोर्पोरेशन सोनाक्षी सिंह तोमर को सीईओ बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ डेवलपमेंट ऑथोरिटी बनाया गया है। इसके अलावा सेटलमेंट ऑफिसर कांगड़ा डिवीजन गंधर्व राठौर अब एमडी कौशल विकास निगम होंगे एवं कमिश्नर मंडी एमसी जफर इकबाल को कमिश्नर धर्मशाला एमसी की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।