Big Boss 16: बिग बॉस के हर सीज़न को लेकर के फेंस को काफ़ी उत्साहित रहते हैं. जल्द ही सलमान खान का रिएलिटी शो बिग बॉस टीवी पर दस्तक देने वाला हैं. ऐसे में इस शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट के नाम सामने आ रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, माना जा रहा हैं बिग- बॉस 16 में टीवी के सबसे गुस्सैल एक्टर भी एंट्री लेने वाले हैं. ये एक्टर न केवल इंडस्ट्री में एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं बल्कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण भी चर्चा में बने रहते हैं. ऐसे तो इस शो में कई मेहमान आ चुके हैं. लेकिन इस कंटेस्टेंट को शामिल होने लिए न्योता भेजा गया हैं.

Big Boss 16: कौन हैं ये एक्टर
आप सोच रहे होंगे कि आखिर कौन है यह एक्टर? तो आपको बता दे ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि टीवी के मशहूर एक्टर करण पटेल हैं. इस शो के लिए करण पटेल को अप्रोच किया गया हैं और एक्टर ने इस शो में शामिल होने के लिए हां भी कर दी हैं.

Big Boss 16: कितनी हैं फ़ीस
करण पटेल को इस सीजन में आने के लिए अप्रोच किया गया है. एक्टर ने भी इस शो में आने के लिए मन बना लिया है, लेकिन करण पटेल ने मेकर्स से काफी मोटी रकम मांगी है. खबर के मुताबिक बता दें कि करण अब तक की सबसे मोटी रकम मांगने वाले एक्टर बन गए हैं. हालांकि शो में करण पटेल आएंगे या नहीं इसे लेकर उनकी तरफ से कोई बयान नहीं आया है

Big Boss 16: काफ़ी गुस्सैल हैं एक्टर
करण पटेल को टीवी सीरियल ‘ये हैं मोहब्बते’ में अहम किरदार में देखा गया था. इस शो में उनके साथ में दिव्यांका त्रिपाठी नजर आई थी. इसके अलावा भी करण टीवी इंडस्ट्री में कई हिट शो दे चुके हैं. अब देखना यह हैं कि इस बार करण बिग बॉस के घर में आते हैं या नहीं.








12 Responses