Bigg Boss Finale 16 News : इंडियन टीवी रियलिटी शो में “बिग-बॉस” सबसे ज्यादा देखने वाला शो मन जाता हैं.इसके हर एक एपिसोड में आपको कुछ न कुछ मसाला,ट्विस्ट और भी कई बातें देखने तथा सुनने को जरूर मिलेंगी. रियलिटी शो बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले आज शाम 7 बजे से शुरू हो जाएगा. ऐसा पहली बार होगा जब बिग बॉस के किसी सीजन का ग्रैंड फिनाले पांच घंटों तक चलेगा. इन पांच घंटों में एक्स कंटेस्टेंट्स सहित टीवी जगत के कई सितारे परफॉर्म करेंगे। लेकिन यह सारा मजा आप कहां देख सकते हैं, आइये जानते हैं इस बारे में.

फाइनल में पहुंचे ये टॉप 5 प्रतियोगी –
बिग-बॉस के घर में इतने दिनों तक रहने के बाद,आज वो दिन आ ही गया जब फिनाले के विनर के जानने का भी वक़्त आ गया हैं.फिनाले तक पहुंचने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स ने बराबर का जोड़ लगाया हैं.लेकिन अब वक़्त आ गया हैं यह जानने का की विनर की गद्दी पैर बैठने वाला वह शख्स आखिर में कौन हैं.बिग बॉस के घर में 5 कंटेस्टेंट्स शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, एमसी स्टैन और अर्चना गौतम ही अपनी जगह बना पाए हैं.अब देखना यह हैं की बिग बॉस 16 का ताज किसके सर सजेगा.
एक कंटेस्टेंट् ने जीत लिया हैं सबका दिल –
जी हाँ आप सोच रहे होंगे आखिर कौन हैं वो,हम आपको बता दे की वह और कोई नहीं एक्ट्रेस “प्रियंका चहर चौधरी ” हैं.इन्होंने इस शो में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. “गठबंधन” तथा “परिणीति” जैसे शो में प्रियंका ने अपने दमदार करैक्टर को प्ले किया हैं.वही बिग-बॉस में इन्होनें अपना एक सॉफ्ट पार्ट को भी दिखाया हैं.जो जनता को बोहोत ज्यादा ही पसंद आया.
कौन बनेगा विनर –
सब लोग ने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट् को ही वोट दिया होगा.लेकिन जीत किसकी होनी हैं यह तो वक़्त ही बताएगा.आजकल सोशल मीडिया से खबरें बहुत तेजी के साथ फैलती हैं.इतनी सारी खबरों के बाद यह पता लग पाया हैं की फिनाले के रेस में केवल दो लोग शिव ठाकरे तथा प्रियंका चहर चौधरी हैं.दोनों ने काफी अच्छी तरह से बिग-बॉस के गेम को खेला हैं.फ़िलहाल दोनों एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं.अब देखना यह हैं की जीत किसकी होगी.
कब और कहां देखें बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले?
बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले आज शाम 7 बजे से कलर्स टीवी पर ऑन एयर होगा. आप वूट ऐप पर भी शो के फिनाले को देख सकते हैं.
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/
Read More..Farzi Review : कबीर सिंह के बाद अब कौन सा धमाका करने वाले हैं शाहिद कूपर..

30 Responses
studying jazz
instrumental piano jazz relaxing music
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!