PM Modi: CBI को 60 साल पूरे हुए। CBI ने इसके लिए एक कार्यक्रम रखा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने CBI के काम को लेकर अहम बात की। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा, CBI को अपने काम को लेकर कहीं भी हिचकने या रूकने की जरूरत नहीं। मैं जानता हूं कि आप जिनके खिलाफ एक्शन ले रहे हैं वे लोग देश के बेहद ताकतवर लोग हैं।
देश में कोई भी भ्रष्टाचारी नहीं रहेगा
बरसों तक वे लोग सरकार और सिस्टम का हिस्सा रहे। और, आज भी वे देश के कई हिस्सों में सक्रिय हैं। लेकिन सीबीआई को अपने काम से भटकना नहीं है। अपने काम पर फोकस रखना है। देश में कोई भी भ्रष्टाचारी नहीं रहना चाहिए। देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने वाली सीबीआई ने अपने काम से जनता को एक उम्मीद और ताकत दी है। भ्रष्टाचार के बदौलत देश में काला धन कमाए बैठे लोगों ने गरीबों का हक छीना है। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि देश में योजनाओं के नाम पर लूट होती थी जिसे रोका गया है। जो लोग बैंक से लूटकर भाग गए उनकी संपत्ति जब्त की गई।
#WATCH | I know that the people against whom you are taking action are very powerful, they have been part of the govt & system for years. Even today they are in power in some states, but you (CBI) have to focus on your work, no corrupt person should be spared: PM Modi pic.twitter.com/EEW3tLYIUg
— ANI (@ANI) April 3, 2023
सीबीआई के काम को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि अब सीबीआई को अपने लिए एक लक्ष्य तय कर लेना चाहिए। आगे आने वाले 15 सालों में सीबीआई क्या करेगी, यह तय करना होगा। 2047 तक के लिए सीबीआई का क्या प्लान होगा।
सीबीआई को किसी भी प्रकार की कार्रवाई पर न हिचके
भ्रष्टाचार से देश में अपनी ताकत दिखाने वालों के लिए पीएम मोदी अपनी बात रखने से नहीं चुके। प्रधानमंत्री ने सपष्ट कहा कि जिन लोगों के खिलाफ सीबीआई एक्शन ले रही है वे ताकतवर लोग हैं। लेकिन सीबीआई को किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने में रूकना नहीं है। पीएम मोदी की इस बात ने कई लोगों को आड़े ले लिया है।
पीएम मोदी नेक CBI को दी काम करने की आजादी
पीएम मोदी ने कहा जिन लोगों के खिलाफ सीबीआई एक्शन ले रही है वे लोग भी सरकार और सिस्टम का हिस्सा रहे। और, आज भी किसी न किसी राज्य में सत्ता लिए बैठे हैं। आपको बता दें, लालू प्रसाद यादव के खिलाफ चल रहे लैंड फॉर जॉब स्कैम में सीबीआई जांच कर रही है। अब सीबीआई के कार्यक्रम में पीएम मोदी की बात को हर कोई टिप्पणी की तौर पर ले रहा है।
Read more..PM Modi vs Rahul Gandhi : पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर पलटवार किया…








One Response
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.