Cheapest Guest House in Shimla: सर्दियों का मौसम है और ऐसे में आपका ठंडी जगहों पर जाने और बर्फ का आनंद लेने का मन कर रहा होगा। इस समय हिमचाल प्रदेश में काफी बर्फ़बारी हो रही है और ऐसे में यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। हिमाचल घूमने जाएं और राजधानी Shimla न घूमें भला ऐसा कैसे हो सकता है, ऐसे में आज हम आपको यहां के कुछ सस्ते और अच्छे गेस्ट हाउस के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आपका भी बजट 400 से लेकर 500 के बीच है और आपको एक रात गुजारनी है, तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शंस हो सकते हैं।
जाने से पहले रुकने की जगह आदि देख लेनी चाहिए ताकि आपको आगे कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ी। अगर आप भी सस्ते में Shimal घूमना चाहते हैं, तो आपको सस्ते गेस्ट हाउस के बारे में जानकारी लेना ज़रूरी है।
ये हैं Shimla के कुछ अच्छे और सस्ते गेस्ट हाउस
Aamantran Homestay – शिमला टॉय ट्रेन रेलवे स्टेशन से कुछ दुरी पर स्थित आमंत्रण होम स्टे में आप बेहद कम खर्चे में रुक सकते हैं। यहां एक रात के लिए कमरे का किराया करीब 300 से 400 रुपए है। अगर आप चाहें तो पहले से बुकिंग भी करवा सकते हैं और यहां आपको हिमाचली और पंजाबी हर खाना भी मिल जाएगा।
Exotic Naturals Guest House – अगर शिमला गुमने जा रहे हैं, तो आपको पता होगा यहां का लोअर बाजार घूमने, खाने और रुकने के अच्छी जगह है। अगर आपको सारा दिन घूमना है और केवल रात बितानी है, तो ये गेस्ट हॉउस आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। यहां एक व्यक्ति का के रुकने के लिए किराया करीब 300 रुपए है।
Circuit House – Shimla में रुकने के लिए एक और सस्ता और अच्छा गेस्ट हाउस सर्किट हाउस है। आपको बता दें यह एक सरकारी गेस्ट हाउस है, जहां आप सस्ते में रात बिता सकते हैं। इसका किराया करीब 300 रुपए है और यहां आपको सिंगल और डबल दोनों तरह के रूम मिल जाते हैं।
Panchayat Bhawan – अगर शिमला बस स्टैंड के आसपास रुकने की सस्ती जगह ढूंढ रहे हैं, तो पंचायन भवन को चुन सकते हैं। आपको बता दें, पंचायत भवन एक सरकारी गेस्ट हाउस है जहां का एक रात रुकने के लिए आपको 300 से 400 रुपए खर्च करने होंगे।