हिमाचल प्रदेश में हाल ही के दिनों में हुई बर्फ़बारी के बाद से पर्यटन कारोबार फिरसे रफ़्तार पकड़ रहा है। इस बार सर्दियों के सीजन में बर्फ़बारी काफी देर बाद हुई है। बर्फ़बारी के बाद से प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की आवाजाही बढ़ गई है। इस वीकेंड के मौके पर पर्यटन नगरी Manali में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली। आपको बता दें शुक्रवार व शनिवार को करीब 100 से ज्यादा लग्जरी बसों सहित 1200 से ज्यादा पर्यटक वाहन मनाली पहुंचे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस वीकेंड पर Manali के होटलों में 65 प्रतिशत से ज्यादा ऑक्यूपेंसी देखने को मिली। पर्यटन कारोबारियों रोशन व विम्पी के मुताबिक इस बार सर्दियों की शुरुआत में मौसम ने मेहरबानी नहीं दिखाई, लेकिन पर्यटन के लिए फरवरी का महीना काफी अच्छा रहा। वॉल्वो एसोसिएशन की चेयरपर्सन लाजवंती शर्मा के मुताबिक लग्जरी बसों की आवक में वृद्धि देखने को मिली है। मुकेश ठाकुर अध्यक्ष होटल एसोसिएशन के मुताबिक वीकेंड पर Manali में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
सैलानियों ने किया Manali के सोलंगनाला का रुख
शनिवार को सोलंगनाला में बर्फ के फाहों के बीच सैलानियों को झूमते हुए देखा गया, जहां दोपहर के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला। आपकी जानकारी के लिए बता दें पिछले दिनों हुई बर्फ़बारी के बाद सोलंगनाला में 3 फुट तक बर्फ के ढेर लग गए हैं। आपको बता दें शनिवार को सुबह ज्यादातर पर्यटक सोलंगनाला पंहुचे।
सुबह 11 बजे तक सोलंगनाला में हल्की धूप खिली हुई थी, लेकिन इसके बाद बर्फ के फाहे गिरना शुरू हो गए और यह सिलसिला शाम तक युहीं चलता रहा। पर्यटन कारोबारी तुले राम और वेद राम के मुताबिक पर्यटकों को शनिवार को सोलंगनाला में बर्फबारी के बीच जमकर मस्ती करते हुए देखा गया। आपको बता दें Manali में हुई बर्फ़बारी यहां के पर्यटन कारोबार के लिए संजीवनी बनकर आई है, जिसने पर्यटन कारोबार को फिरसे रफ्तार पकड़ने में मदद की है।